1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंबे इंतजार के बाद भारत पहुंचा आईफोन-4

२७ मई २०११

दुनियाभर के बाजारों में उतरने के 11 महीने बाद एप्पल का नेक्स्ट जेनरेशन फोन आईफोन-4 भारत पहुंच गया है. भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. शुक्रवार आईफोन-4 ने इस बाजार में कदम रखा.

https://p.dw.com/p/11P2B
A close up of the new Apple iPhone 4 is shown at the Apple Worldwide Developers Conference, Monday, June 7, 2010, in San Francisco. (AP Photo/Paul Sakuma)
तस्वीर: AP

सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ने भारत के 35 शहरों में आईफोन लॉन्च किया है. इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. उड़ीसा और पश्चिम बंगाल रीजन के एयरटेल के सीईओ पीडी शर्मा ने मानते हैं कि भारतीय बाजारों में आईफोन के लिए काफी गुंजाइश है.

उन्होंने कहा, "आईफोन-4 अपनी मौलिक खूबियों के साथ सबसे अलग नजर आएगा और यह मध्य वर्ग की जरूरतों पर भी खरा उतरेगा. इसकी कीमत इतनी ज्यादा भी नहीं है कि जेब पर बुरा असर पड़े."

This product image provided by Apple Inc., shows the new Apple iPhone 4. (AP Photo/Apple Inc.) ** NO SALES **
तस्वीर: AP

देरी की वजह

जब शर्मा से पूछा गया कि इतना बड़ा बाजार होने के बावजूद भारत को आईफोन-4 के लिए एक साल इंतजार क्यों करना पड़ा, तो उन्होंने कहा कि भारत में 3जी मोबाइल नेटवर्क्स अभी शुरू हो रहे हैं, इसलिए आईफोन के आने में देरी हुई.

शर्मा ने बताया कि भारत में आईफोन-4 के दोनों मॉडल उपलब्ध होंगे. 16जीबी क्षमता का फोन 34,500 रुपये में मिलेगा जबकि 32 जीबी की क्षमता का फोन 40,900 रुपये में. फोन में एप्पल का ए4 ऑपरेटिंग सिस्टम है. एलईडी फ्लैश, दोनों ओर कैमरा और एचडी विडियो रिकॉर्डिंग भी फोन की खूबियों में शामिल हैं.

आईफोन के पिछले मॉडल भी एयरटेल ने ही भारत में बेचे हैं. कंपनी का मानना है कि भारत में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है इसलिए स्मार्ट फोन का बाजार और फैलेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें