1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली स्टेडियम में गिलानी को भोज देंगे मनमोहन

२९ मार्च २०११

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के वजीर ए आजम भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में ही खाने पर मुलाकात करेंगे. यूसुफ रजा गिलानी के सम्मान में प्रधानमंत्री ने किया स्टेडियम में भोज का इंतजाम.

https://p.dw.com/p/10jLl
तस्वीर: UNI

दो चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच क्रिकेट की जंग जब परवान चढ़ेगी तभी दोनों मुल्कों के वजीर ए आजम लजीज खाने के साथ एक दूसरे से गलबहियां कर रहे होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह पाकिस्तानी मेहमानों से स्टेडियम में आयोजित खास भोज के दौरान मुलाकात करेंगे.

अधिकारियों ने इस बैठक पर 'औपचारिक मुलाकात' की मुहर लगाने से इनकार कर दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान दोनों नेता आपसी मुद्दों पर भी चर्चा किए बिना नहीं मानेंगे. गिलानी पाकिस्तान से मनमोहन सिंह के बुलावे पर भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने आ रहे हैं और उनके आने की रजामंदी ने मैच का रोमांच आसमान पर पहुंचा दिया है.

INDIen VS PAKISTAN Cricket Mohali Flash-Galerie
तस्वीर: AP

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ठीक मैच के समय पर ही चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इससे पहले उन्हें अपने निवास स्थान पर एसपीजी की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. इसी दिन व्यापार और उद्योग परिषद की एक अहम बैठक भी होनी है. पर अभी पता नहीं चला है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे या फिर इसे किसी और दिन के लिए टाल दिया जाएगा.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दिल्ली नहीं आ रहे हैं. बुधवार की सुबह उनके सीधे चंडीगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. अधिकारियों की स्तर पर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में क्रिकेट ज्यादा और कूटनीति कम रहेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें