1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली मैच के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता तैनात

२९ मार्च २०११

मोहाली में भारत पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच होना है और स्टेडियम धीरे धीरे सैनिक छावनी में बदलने लगा है और वहां खोजी कुत्तों से लेकर कमांडो दस्ते तक को तैनात कर दिया गया है. इनमें आतंकवाद निरोधी दस्ते के जवान भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/10jSb
तस्वीर: UNI

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को अभी से क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैचों में गिना जाने लगा है और इसके लिए सिर्फ 22 क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि करोड़ों खेल प्रेमी भी दिल थाम कर बैठे हैं. दोनों मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष मोहाली के स्टेडियम में मौजूद होंगे. सोनिया गांधी भी वहां होंगी. इसके लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इस्राएल से प्रशिक्षित

इस्राएली सेना से खास तौर पर ट्रेनिंग ले चुके भारत के 100 कमांडो को मैच के लिए तैनात किया जाएगा. पंजाब स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के ये जवान आतंकवाद निरोधी दस्ते के सदस्य हैं. खबरें हैं कि मैच से ज्यादा नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां तक कि हवाई हमलों की आशंका से निपटने की भी तैयारी हो रही है.

मोहाली के एसपी जीपीएस भुल्लर का कहना है, "हम कोई भी चांस नहीं लेना चाहते हैं. सुरक्षा कई स्तर की होगी." स्टेडियम के आस पास ऊंची जगहों पर काली वर्दी वाले भारत के खास कमांडो जवान तैनात किए जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेला जाना है.

कमांडो दस्तों के अलावा खोजी कुत्तों को भी काम पर लगाया गया है. मैच से पहले इलाके के चप्पे चप्पे की जांच चल रही है. हालांकि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आस पास के लोगों और मोहाली तथा चंडीगढ़ के होटलों में रहने वाले गेस्ट को थोड़ी दिक्कत हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम