1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में 61वें जर्मन फिल्म पुरस्कार

९ अप्रैल २०११

शुक्रवार को बर्लिन में 61वों जर्मन फिल्म पुरस्कार दिए गए. समारोह में 1800 लोग मौजूद थे. 16 श्रेणियों में करीब 30 लाख यूरो के पुरस्कार दिए गए. सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही "विनसेंट विल मेयर" जिसे गोल्डन लोला से नवाजा गया.

https://p.dw.com/p/10qNR
विनसेंटर विल मेयर को पुरस्कारतस्वीर: dapd

61वें जर्मन फिल्म पुरस्कार में रोड मूवी "विनसेंट विल मेयर" का बोलबाला रहा. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन लोला का पुरस्कार तो मिला ही, साथ ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले फ्लोरियान डेविड फ्रित्ज को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला.

14.05.2010 DW-TV Kino Vincent Will Meer

राल्फ हुएट्नर की फिल्म "विनसेंट विल मेयर" एक ऐसे लड़के की कहानी है जो तोरेट सिंड्रोम से पीड़ित है. तोरेट सिंड्रोम नर्वस सिस्टम का एक ऐसा रोग है जिसमें इंसान का अपने शरीर पर पूरा काबू नहीं रहता. फ्लोरियान डेविड फ्रित्ज ने फिल्म में विनसेंट का किरदार निभाया है. विनसेंट को अपनी मां के निधन के बाद अस्पताल में छोड़ दिया जाता है जहां वह एक दुबली पतली मरियल लड़की से मिलता है, जिसे एनोरेक्सिया बीमारी है. इस बीमारी में इंसान की भूख मर जाती है. साथ ही वह एक ऐसे लड़के से मिलता है जिसे पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है. ये तीनों अस्पताल से भाग कर 'मेयर' यानी झील की ओर निकल पड़ते हैं.

"अल्मान्या" को सिल्वर लोला

अप्रवासियों के विषय पर बनी कॉमेडी फिल्म "अल्मान्या - विल्कौमन इन डोएचलांड" को सिल्वर लोला से नवजा गया. ब्रोंज लोला मिला पूर्वी जर्मनी की रेड आर्मी पर बनी फिल्म "वेअर वैन निष्ट वियर" को. सोफी रोईस को फिल्म "द्राय" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनत्री का पुरस्कार मिला. इसी फिल्म के लिए टॉम टाय्कवर्स को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला.

Lolas für "Almanya - Willkommen in Deutschland"
अलमान्या- विलकॉमन इन डॉयचलांडतस्वीर: dapd

जर्मनी की जानी मानी नृत्य निर्देशिका पीना बौश पर बनी फिल्म "पीना" को सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री का पुरस्कार मिला. यह फिल्म एक 3डी डांस फिल्म है. पीना बौश का दो साल पहले निधन हो गया था. उन्हीं की याद में यह फिल्म बनाई गई.

16 श्रेणियां, 29 लाख यूरो के पुरस्कार

जर्मन फिल्म पुरस्कार में 16 श्रेणियों होती हैं. कुल पुरस्कार राशि 29 लाख यूरो यानी करीब अठारह करोड़ रुपये होती है. गोल्डन लोला जर्मन फिल्मों के लिए सबसे अहम पुरस्कार है. पुरस्कार में मिलने वाली राशि सरकारी होती है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित सभी फिल्मों को ढाई लाख यूरो यानी डेढ़ करोड़ रुपये मिलते हैं. बच्चों के लिए बनी फिल्मों के नामांकन को सवा लाख यूरो यानी 75 लाख रुपये और डॉक्युमेंट्री को एक लाख यूरो यानी लगभग साठ लाख रुपये मिलते हैं. विजेताओं के लिए यह राशि दोगुनी हो जाती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें