1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिसिया कार्रवाई पर भड़का बॉलीवुड

५ जून २०११

बॉलीवुड ने भले ही बाबा रामदेव के अनशन को समर्थन न दिया हो लेकिन अनशन के खिलाफ हुई सरकारी कार्रवाई की आलोचना की है. अनुपम खेर और शेखर कपूर ने तो सरकार की हरकत को शर्मनाक कहा है.

https://p.dw.com/p/11UjH
  Bollywood actress Raveena Tandon visiting the Body art exhibition of Nawaz Modi Singhania's, in New Delhi on Wednesday. Die indische Bollywoodschauspielerin Raveena Tandon bei einer Veranstaltung in Neu Dehi am 15.9.2010
तस्वीर: UNI

सोशल नेटवर्किंग और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अनुपम खेर ने लिखा, "रामलीला मैदान के लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन का व्यवहार देखना चौंकाने वाला है. यह सही नहीं है और गैरलोकतांत्रिक है. शर्मनाक है."

समसामयिक मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी करने वाले बॉलीवुड की एक और शख्सियत ने भी सरकार के रुख की निंदा की. फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा, "इस एक वेबकूफी भरी हरकत के जरिए सरकार ने संदेश दिया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन काम नहीं करते हैं, अब हिंसा का रास्ता खुलेगा. भारत के लोगों को भ्रष्ट सिस्टम के प्रति अपना गुस्सा दिखाने के अपराध की सजा पुलिसिया बर्बरता से मिली."

रवीना टंडन ने लिखा, "यह देश सबको विरोध करने का अधिकार देता है. याद है? " रवीना ने नेताओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "अगर हत्यारे और आतंकवादियों को राजनीति में आने का न्योता मिलता है तो एक द्वीप के मालिक बाबा को क्यों नहीं यह मौका मिलना चाहिए."

बॉलीवुड़ अब तक बाबा रामदेव के अनशन से दूर था. लेकिन शनिवार रात हुई कार्रवाई के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि आम लोगों में भी बाबा रामदेव के प्रति सहानुभूति और सरकार के प्रति गुस्सा दिखाई पड़ रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें