1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धरती चूम अटलांटिस ने कहा, अलविदा

२५ जुलाई २०११

अटलांटिस अपने चार यात्रियों के साथ फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में गुरुवार को अमेरिका में सूर्योदय से कुछ समय पहले उतरा. अमेरिका को अब अंतरिक्ष स्टेशन तक जाने के लिए रूस पर निर्भर होना पड़ेगा.

https://p.dw.com/p/120tp
इतिहास बना अटलांटिस शटलतस्वीर: dapd

अमेरिका का 30 साल पुराना स्पेस शटल प्रोग्राम अटलांटिस के धरती पर उतरने के साथ ही खत्म हो गया. अमेरिकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा. इसके साथ ही अमेरिका की मानव अंतरिक्ष यात्राएं समाप्त हो गई हैं. अब अमेरिका अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तब तक रूस पर निर्भर होगा, जब तक कि नया अमेरिकी यान नहीं बन जाता. अटलांटिस की यह उड़ान पिछले तीन दशक की 135वीं शटल उड़ान है. अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 5.57 बजे अटलांटिस अपने चार यात्रियों के साथ फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा. अटलांटिस को भी डिस्कवरी और एंडेवर की तरह सेवामुक्त कर दिया जाएगा. मिशन के कमेंटेटर ने अमेरिकी यान के उतरते वक्त कहा, "अटलांटिस घर आ गया है. उसकी यात्रा पूरी हुई." यान के कमांडर क्रिस फर्ग्युसन ने इस मौके पर शटल प्रोग्राम में काम कर चुके हजारों लोगों की प्रशंसा की.

अटलांटिस जैसा यान नहीं

फर्ग्युसन ने कहा, "एक पीढ़ी की कल्पना को पूरा करने वाले इस यान जैसा कोई नहीं. इसकी जगह इतिहास में पक्की है. इसकी यात्रा खत्म हुई." अटलांटिस ने पहली बार 1981 में उड़ान भरी थी. फर्ग्युसन कहते हैं, "स्पेस शटल ने हमारे दुनिया देखने के नजरिए को बदला है. साथ ही इसने अंतरिक्ष को देखने का भी नजरिया बदला है. आज बहुत ही भावुक दिन है. लेकिन एक चीज स्पष्ट है कि अमेरिका खोज नहीं बंद करने वाला है. कोलंबिया, चैलेंजर, डिस्कवरी, एंडेवर और अटलांटिस का शुक्रिया. हमारी रक्षा के लिए शुक्रिया और इस प्रोगाम को उचित अंत तक लाने के लिए शुक्रिया."

Atlantis / Space Shuttle / NASA
तस्वीर: AP

शटल प्रोग्राम से जुड़े लोगों के लिए भावुक दिन

अटलांटिस यान की आखिरी उड़ान पर निकलने से पहले चालक दल के सदस्यों को 'गॉड ब्लेस अमेरिका' गीत सुनाया गया. 42 साल पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने थे. अटलांटिस अंतरिक्ष की यात्रा पूरी कर 13 दिनों में धरती पर लौटा है. दर्दनाक शटल दुर्घटनाओं में भारतीय अंतिरक्ष यात्री कल्पना चावला जैसे 14 अंतिरक्ष विज्ञानी अपनी जान गंवा चुके हैं. 2003 में कोलंबिया दुर्घटना का शिकार हुआ और 1968 में चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. अब आने वाले महीनों में अटलांटिस, डिस्कवरी और एंडेवर यानों को अमेरिकी संग्रहालयों में रखा जाएगा ताकि लोग उसे देख सकें.

रिपोर्ट: एएफपी/आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें