1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोंद वाली पुलिस नहीं चलेगी वर्ल्ड कप में

२४ मार्च २०११

तोंद वाले पुलिकर्मियों को क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान सुरक्षा में तैनात नहीं किया जाएगा. भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिर्फ तोंद ही नहीं बेडौल काया के साथ तंबाकू चबाना भी गुनाह बन गया है.

https://p.dw.com/p/10grQ
चप्पे पर होगी पुलिस की नजरतस्वीर: AP

अगले महीने की दो तारीख को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है और इस दौरान दुनिया भर में मुंबई पुलिस की अच्छी छवि सामने आए, इसके लिए महकमे के आला अफसर पूरी तैयारी में जुटे हैं. मुंबई पुलिस प्रमुख अरूप पटनायक ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि केवल स्मार्ट और चुस्त दुरूस्त दिखने वाले पुलिसकर्मियों की फाइनल मुकाबले के लिए तैनाती होनी चाहिए. पटनायक ने साफ तौर पर ऐसे पुलिकर्मियों को उस दिन ड्यूटी से दूर रखने का निर्देश दिया है जिनकी तोंद निकली हो या फिर जो पान गुटखा चबाते हों.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक केवल, "अच्छी छवि वाले पुलिसकर्मियों"  को ही फाइनल मुकाबले के दौरान ड्यूटी पर लगाया जाएगा जो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार भी करें. एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "वह (पटनायक) स्टेडियम के सुरक्षा के हर पहलू का ध्यान रखने में निजी रूप से दिलचस्पी दिखा रहे हैं. एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक तौर पर फिट और स्मार्ट पुलिसवालों की ही मैदान में तैनाती की जानी चाहिए."

अधिकारी इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि पुलिस वाले ऐसे मौकों पर ज्यादा सख्त रवैया न अपनाएं और क्रिकेट प्रेमी दर्शकों के साथ दोस्ताना मिजाज रखें. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "ये एक अंतरराष्ट्रीय मौका है और शहर की पुलिस को अच्छा दिखने के साथ ही अच्छा बर्ताव भी करना चाहिए."

दुनिया भर से आई 14 टीमें क्रिकेट के महाकुंभ में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय सुरक्षा अधिकारी तैयारियों को पुख्ता बनाने में जुटे हैं. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अंदेशा जताया है. बताया जाता है कि नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर ए तैयबा के आतंकी खेल में बाधा डालने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए यह दोहरा सिरदर्द है कि क्रिकेट प्रेमियों के साथ अच्छा बर्ताव दिखाएं और उन्हीं के बीच कहीं कोई आतंकी छुपा हो तो उसे धर दबोचें.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें