1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर में सिखिए एवरेस्ट की चढ़ाई

१९ अक्टूबर २०११

एवरेस्ट पर चढ़ने की सिर्फ ख्वाहिश है, हकीकत में तो इस ख्वाब के पीछे बहुत ज्यादा घबराहट है. ऐसे लोगों के लिए नेपाल एक खास वेबसाइट तैयार कर रहा है. इसके जरिए शौकीनों को एवरेस्ट पर चढ़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/12v85
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वेबसाइट के जरिए यूजर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के रास्ते का अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर बारीक मुआयना कर सकेंगे. अलग अलग ऊंचाई पर तापमान, हवा के दबाव और मौसम की जानकारी मिलती रहेगी. एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान बीच बीच में बनाए गए बेस कैंपों की तस्वीरें और जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी.

साइट पर कंप्यूटर के जरिए बनाए गए ग्राफिक्स भी होंगे. नेपाल टूरिज्म बोर्ड के मुताबिक यूजर्स वेबसाइट के जरिए एवरेस्ट का पूरा रास्ता देख सकेंगे. जोखिम वाली जगहों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी. 'जर्नी ऑफ एवरेस्ट' नाम का यह कंप्यूटर प्रोग्राम सिंगापुर में तैयार किया गया. थर्ड प्लैनेट के प्रमुख टेरेंस माक कहते हैं, "वेबसाइट 2011 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी."

Erdbeben Flash-Galerie Makalu Kollision
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटीतस्वीर: picture-alliance/dpa

नेपाल टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख प्रंचड मन श्रेष्ठा कहते हैं, "थर्ड प्लैनेट के पास शानदार तकनीक है. यह हमारे देश को नए अंदाज में पेश करेगा." पर्वतारोहण या एवरेस्ट के दीवाने वेबसाइट पर आपस में कई मुद्दों पर चर्चा भी कर सकेंगे. नेपाल का पर्यटन विभाग एवरेस्ट पर कई बार चढ़ाई कर चुके शेरपाओं और विदेशी पर्वतारोहियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने की कोशिश कर रहा है.

नेपाल सरकार के लिए माउंट एवरेस्ट किसी जीवन रेखा से कम नहीं है. 2011 के पहले तीन महीनों में ही नेपाल ने एवरेस्ट पर्यटन से 90 लाख डॉलर कमाए.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी