1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाड: आज हुई सोने की बारिश

२१ नवम्बर २०१०

रविवार का दिन एशियाड के भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीतकर पिछले सारे रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है.

https://p.dw.com/p/QEjN
तस्वीर: AP

अब भारत के गोल्ड मेडल की संख्या पांच हो गई है. इनमें से दो गोल्ड उन खेलों में आए हैं जिनमें भारत की स्थिति वैसी ही मानी जाती है जैसी चीन की क्रिकेट में. प्रीजा श्रीधरन ने 10 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता और उनकी साथी सुधा सिंह ने 3000 मीटर बाधा दौड़ में सोना जीता. उनसे पहले भारतीय निशानेबाज रंजन सोढी ने शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था.

श्रीधरन ने दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 31 मिनट 50.28 सेकेंड्स का वक्त लिया. इसी दौड़ में दूसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी ही रहीं. कविता रावत ने सिल्वर मेडल जीता.

भारतीय अभी इस खुशी से झूम ही रहे थे कि एक और गोल्ड की खबर आ गई. 50 हजार लोगों से भरे ग्वांगजो के मुख्य स्टेडियम में सुधा सिंह ने चीन से गोल्ड मेडल छीन लिया. चीन की जिन युआन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. हालांकि दोनों के वक्त में अंतर इतना मामूली था कि किसी को कमतर नहीं कहा जा सकता. सुधा ने 9 मिनट 55.67 सेकेंड्स का वक्त लिया जबकि जिन ने 9 मिनट 55.71 सेकेंड्स का. इस प्रतियोगिता का ब्रॉन्ज जापान की मायोरी हाकाकारी को मिला.

इस प्रदर्शन के साथ भारत को रविवार को तीन गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए. बॉक्सिंग में भी भारत का एक मेडल पक्का हो गया है क्योंकि मनप्रीत सिंह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें