1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज संन्यास का एलान करेंगे शोएब अख्तर

१७ मार्च २०११

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे जिसकी घोषणा वह आज करेंगे. खुद शोएब ने वर्ल्ड कप के बीच में संन्यास लेने के इस हैरत अंगेज फैसले की पुष्टि की है.

https://p.dw.com/p/10ata
संन्यास लेगा रफ्तार का बादशाहतस्वीर: AP

पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हां मैं वर्ल्ड कप क्रिकेट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं."

शोएब अख्तर वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि उनकी टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए अगले दौर में जगह बना ली है. लेकिन शोएब अख्तर के इस तरह अचानक संन्यास लेने की वजहों का पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. वह इस वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ देंगे.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिक इन्फो के मुताबिक उनके इस फैसले की एक वजह फिटनेस हो सकती है. क्रिकइन्फो के मुताबिक अख्तर ने यह फैसला अचानक नहीं किया है बल्कि कई महीनों से इस बारे में सोच रहे थे और उन्होंने वर्ल्ड कप को अपना आखिरी टूर्नामेंट बनाने का फैसला कर लिया था. पिछले महीने शोएब अख्तर ने कहा भी था कि बढ़ती उम्र के कारण उनकी ऊर्जा कम हो रही है.

वर्ल्ड कप भी अख्तर के लिए मिला जुला ही रहा है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 ओवरों तक बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर तक आते आते उनकी लय गड़बड़ा गई और पाकिस्तान मैच हार गया. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.

35 साल के अख्तर अब इस बात को समझ चुके हैं कि विकेट लेने के लिए रफ्तार के बजाय सधी हुई गेंदबाजी कहीं ज्यादा जरूरी है. पिछले महीने उन्होंने माना, "मैंने 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दौड़ बहुत पहले छोड़ दी. अब मैं 36 को होने वाला हूं और पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व हो गया हूं. मैं अब रफ्तार के बजाय विकेट लेने पर ध्यान दे रहा हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें