1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कमांडो कारवाई नरीमान हाउस पर धावा

२८ नवम्बर २००८

दक्षिण मुंबई में अलग अलग जगहों पर हुए कई चरमपंथी हमलों में अब तक 125 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. होटलों को चरमपंथियों से मुक्त कराने के लिए कमांडो कारवाई जारी है. अभी तक पांच चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है.

https://p.dw.com/p/G2lG
नरीमान हाउस में कमांडो कारवाई जारी हैतस्वीर: AP

समाचार एजैंसी पीटीआई से मुताबिक मृतकों में कम से कम 26 पुलिसकर्मी और 9 विदेशी नागरिक शामिल हैं.पुलिस के अनुसार ताज होटल से सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है लेकिन ओबेरॉय होटल और नरीमन हाउस पर बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए कारवाई अभी भी चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही जगहों पर कमांडो प्रवेश कर चुके हैं. नरिमान हाउस से कमांडो फायरिंग की खबर है.

सुरक्षा बलों के अनुसार ओबेरॉय होटल में से 39 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. ताज होटल में कमांडो कारवाई में 5 आत्मघाती हमलावरों के मारे जाने की सूचना है. महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक एएन रॉय का कहना है कि ताज होटल में अब कोई बंधक नही है हालांकि कुछ लोग हैं जो अपने कमरों में रूके हैं.

Indien Terror Bombay Karte
इन इलाक़ों में हुए चरमपंथी हमलेतस्वीर: AP Graphics

नरीमान हाइस में देर रात तीन घंटों के भीतर तीन धमाके सुनाई दिये. बताया जा रहा है कि वहां सात इज़राएली नागरिक भी फंसे हुए हैं.

ताज होटल में कमांडो कारवाई के दौरान कई धमाके फिर से हुए . पुलिस का कहना है कि पुलिस एक-एक मंज़िल की तलाशी ले रही है और अपनी कारवाई आगे बढ़ा रही है. पूरे होटल की घेराबंदी कर दी गई है और थोड़ी-थोडी देर बाद गोलियों की आवाज़े सुनी जा रही हैं. रिपोर्टें हैं कि अब पूरी कारवाई को एनएसजी कमांडों के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है और उनका साथ नौसेना के दस्ते और अन्य सुरक्षाकर्मी दे रहे हैं.

एएन रॉय का कहना है कि चरमपंथियों के साथ किसी तरह की बात सौदेबाज़ी नही हो रही है और उन्हें जल्द ही या तो पकड़ लिया जाएगा या फिर मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये पहली बार है जब इतने सुनियोजित ढंग से चरमपंथियों ने इतने स्थानों पर कारवाई की है. उनके अनुसार पुलिस की पहली प्राथमिकता बंधकों को रिहा कराना, होटल को चरमपंथियों से मुक्त कराना है.

Indien Bewaffnete Männer in Bombay
ये हैं हमलावरों का कैमरे में क़ैद फ़ोटोतस्वीर: AP

मुंबई पर इस अभूतपूर्व हमले में अभी 14 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. इनमें एंटी टेरर स्कवॉड के प्रमुख हेमंत करकरे विजय सलस्कर, और अनिल काम्टे हैं. ज़्यादातर हमले ऐसी जगहों पर हुए हैं जहां बड़ी संख्या में पर्यटक थे. ये हमले छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, कैफे लियोपोल्ड, ओबेरॉय होटल ताज होटल और कामा अस्पताल में हुए हैं.

मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त एके शर्मा ने कहा कि एके 47 लिए कई लोगों ने पैसेंजर ट्रेन पर हमला बोल दिया. उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाई और हथगोले भी फेंके. यह घटना 10.30 बजे के बाद की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच सितारा होटेल ओबरॉय की लॉबी में भी गोलीबारी हुई है.