1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुक का शतक पर इंग्लैंड की हालत पतली

२० अगस्त २०१०

पाकिस्तान से पहली पारी में 75 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में भी खस्ताहाल है. खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल रुकने तक उसके नौ विकेट 221 रन पर गिर गए.

https://p.dw.com/p/Os4v
तस्वीर: AP

दूसरे दिन शाम के वक्त इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की खराब शुरुआत की थी. कप्तान स्ट्रॉस सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन लौट गए. उसके बाद एलेस्टेयर कुक का साथ देने के लिए जेम्स एंडरसन को भेजा गया. दोनों ने तीसरे दिन ठीकठाक शुरुआत की. एंडरसरन ने लगभग 10 ओवरों तक कुक का साथ निभाया. वह 11 के निजी स्कोर पर आउट हुए तब टीम का स्कोर 40 रन था.

एंडरसन के जाने के बाद कुक ने अपने साथी बल्लेबाज के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर 100 का आंकड़ा पार किया. तीसरे दिन लंच तक के खेल में पाकिस्तान के गेंदबाज एंडरसन के अलावा कोई और विकेट नहीं ले सके. लंच के वक्त कुक 76 रन बना कर खेल रहे थे. उनका साथ दे रहे जोनाथन ट्रॉट ने 11 रन बना लिए थे.

लेकिन लंच के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ न कर सके. लंच के बाद कुक ने अपनी शानदार सेंचुरी पूरी की. 110 के निजी स्कोर पर उन्हें वहाब रियाज ने कैच कराया. तब टीम का स्कोर 156 रन था. इसके बाद आए पीटरसन ने ट्रॉट के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. लेकिन 194 के स्कोर पर पीटरसन और फिर एक ही रन बाद ट्रॉट पैविलियन लौट गए.

यहां से इंग्लैंड की विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि सईद अजमल और मोहम्मद आमिर की गेंदें आग उगलती नजर आने लगीं. अगले चार खिलाड़ी सिर्फ 25 रन जोड़कर चलते बने. इंग्लैंड की दूसरी पारी में दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज चार-चार विकेट ले चुके हैं.

कम रोशनी के चलते जब खेल को रोका गया, तब तक इंग्लैंड नौ विकेट पर 221 रन बनाकर पाकिस्तान से सिर्फ 146 रन आगे पहुंच पाया. अब उसके पास सिर्फ एक विकेट बचा है. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य मिलने की संभावना बेहद कम है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: वी कुमार

LINK: http://www.dw-world.de/dw/article/0,,5927753,00.html

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें