1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुझे पांच दिन तो दो: ललित मोदी

२३ अप्रैल २०१०

आईपीएल के विवाद और आलोचना में फंसे आईपीएल कमीश्नर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल में पांच साल काम किया है, अब उन्हें कम से कम पांच दिन तो दिए जाने चाहिए.

https://p.dw.com/p/N4sp
मोदीः पांच दिन औरतस्वीर: AP

आईपीएल कमीश्नर ने जवाब देने के लिए बीसीसीआई से पांच दिन का वक़्त मांगा हैं. कहा जा रहा है कि मोदी 26 अप्रैल को होने वाली बीसीसीआई की बैठक के ख़िलाफ़ शायद अदालत नहीं जाएंगे. मोदी ने कहा, "मैंने पांच साल काम किया है, मुझे सभी सवालों का जवाब देने के लिए कम से कम पांच दिन तो दीजिए."

मोदी के नज़दीकी सूत्रों ने कहा है कि मोदी बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के ख़िलाफ़ अदालत में नहीं जाएंगे. वे सिर्फ ज्यादा समय की मांग कर रहे हैं. मोदी ने दलील दी है कि चूंकि 25 अप्रैल को आईपीएल के फाइनल है इसलिए उन्हें जवाबों की तैयारी करने के लिए समय नहीं मिलेगा. मोदी ने कहा, "मुझे सवालों को सपोर्ट करने वाले कागज़ात तैयार करने होंगे. मैंने आप(बीसीसीआई) के साथ पांच साल बिना पैसे लिए काम किया है. मुझे कम से कम पांच दिन अपने दस्तावेज़ तैयार करने के लिए दीजिए."

बीसीसीआई ने कहा है कि वे सोमवार को होने वाली बैठक आगे नहीं बढ़ाएंगे. साथ ही ये भी कहा कि बीसीसीआई सचिव श्रीनिवासन बैठक को बुला सकते हैं.

अगर मोदी बैठक में उपस्थित नहीं होते तो गवर्निंग काउंसल मोदी आईपीएल चैयरमैन और समन्यवयक के पद से हटाने के आदेश पारित कर सकती है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन