1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

26 अप्रैल की बैठक में नहीं जाऊंगा: मोदी

२२ अप्रैल २०१०

बीसीसीआई और इनकम टैक्स के बढ़ते हमलों के बीच आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का पलटवार. कहा, 26 अप्रैल को बुलाई गई बैठक में वे नहीं जाएंगे. बैठक को आधिकारिक मानने से इनकार किया. बोर्ड से कहा, मुझे थोड़ा वक्त चाहिए.

https://p.dw.com/p/N2XW
तस्वीर: UNI

बीसीसीआई चाहती है कि 26 अप्रैल की बैठक में आईपीएल विवाद का निर्याणक हल हो लेकिन ललित मोदी से साफ शब्दों में कह दिया है कि वह बैठक में शरीक नहीं होंगे. बुधवार को दुबई में वापस लौटे मोदी ने कहा, ''अगर एक मई की जगह बैठक 26 अप्रैल की हुई तो उसे आधिकारिक नहीं माना जाएगा.''

बोर्ड को कड़ा संदेश देते हुए आईपीएल प्रमुख ने कहा, ''मैं ऐसी बैठक में शामिल नहीं होऊंगा जो आधिकारिक न हों.'' बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवास को सीधी लताड़ लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह विवाद में लिप्त पक्ष हैं. मोदी ने सवाल उठाया कि श्रीनिवास किस अधिकार से बोर्ड की मीटिंग आयोजित कर सकते हैं. श्रीनिवास आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक हैं.

बीसीसीआई को भेजे गए ईमेल में मोदी ने मेल मिलाप की भी हल्की गुंजाइश रखी हैं. उनका कहना है कि बैठक से पहले उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए. बोर्ड अध्यक्ष को बीच में लाते हुए मोदी ने लिखा है, ''मैं दुबई से लौटा ही हूं. मैं वहां बोर्ड अध्यक्ष के कहने पर गया था, आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेने. मैच भी बैंगलोर से शिफ्ट करने पड़े, अवॉर्ड्स का भी मामला है. मैं लगातार 24 घंटे काम कर रहा हूं. मेरे पास 26 तक वक्त नहीं है.'' मोदी का कहना है कि अगर बैठक एक मई को हुई तो वह सारे दस्तावेज़ तैयार करके आएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य