1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनज़ीर हत्याकांड: रिपोर्ट 15 अप्रैल तक टली

३१ मार्च २०१०

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या पर अपनी रिपोर्ट के प्रकाशन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने रिपोर्ट टालने का आग्रह किया था.

https://p.dw.com/p/MihL
तस्वीर: AP

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेजिर्स्की के अनुसार यह फ़ैसला महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान सरकार के आग्रह पर लिया है. नेजिर्स्की ने कहा, "रिपोर्ट पूरी हो गई है और रिलीज़ के लिए तैयार है. आग्रह किया था और उसे स्वीकार कर लिया गया."

Pakistans neuer Präsident Asif Ali Zardari
तस्वीर: AP

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने रिपोर्ट नहीं देखी है और वह 15 अप्रैल से पहले उसका प्रकाशन नहीं चाहती थी. रिपोर्ट के प्रकाशन को टालने के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के आग्रह के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

संयुक्त राष्ट्र के एक दल ने बेनज़ीर की हत्या की जांच पिछले साल जुलाई में शुरू की थी. किसी भी मुस्लिम देश में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 में आत्म निर्वासन से देश वापस लौटने के बाद हत्या कर दी गई थी.

इस्लामाबाद के निकट छावनी शहर रावलपिंडी में एक चुनाव सभा के बाद उन पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. संयुक्त राष्ट्र का यह दल 31 मार्च को अपनी रिपोर्ट संस्था के महासचिव बान की मून को सौंपने वाला था.

संयुक्त राष्ट्र के जांच दल ने पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के पहले दौरे के बाद से हमले के समय की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए दर्ज़नों लोगों से मुलाक़ात की है.

जांच दल का नेतृत्व चिली के संयुक्त राष्ट्र दूत हेराल्डो मुनोज़ कर रहे हैं. टीम में उनके अलावा इंडोनेशिया के भूतपूर्व एटोर्नी जनरल मारज़ुकी दारुसमन और आयरलैंड के भूतपूर्व पुलिस अधिकारी पीटर फ़ित्सजेराल्ड शामिल हैं.

जांच आयोग ने पिछले साल नवम्बर में बेनज़ीर की हत्या के समय राष्ट्रपति रहे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से पूछताछ की और रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले भुट्टो के पति राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से पिछले महीने पूछताछ की. ज़रदारी की पार्टी ने हत्या की जांच संयुक्त राष्ट्र से कराने की मांग की थी. जांच आयोग का कहना है कि उसका काम तथ्यों का पता लगाना है जिसमें आपराधिक जांच शामिल नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़