1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उमा भारती ने छोड़ी अपनी ही पार्टी

२६ मार्च २०१०

भारतीय जनता पार्टी से निकाले जाने के बाद उमा भारती ने जो भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई, उन्होंने उसी को छोड़ दिया है. अब फिर उनके बीजेपी में जाने की अटकलें हैं. खबर है कि उमा भारती कई बीजेपी नेताओं से मिली हैं.

https://p.dw.com/p/Mcfp
भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी उमा भारती नेतस्वीर: Fotoagentur UNI

पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष संघप्रिय गौतम के नाम लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा है कि वह "देश के राजनीतिक हालात और अपनी सेहत को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं." 51 वर्षीय उमा भारती ने कहा है कि पार्टी के "अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी और खुले दिमाग के साथ सोचने और विचार करने की हार्दिक इच्छा के कारण उनके शरीर और दिमाग पर बहुत दबाव पड़ता है. और इसीलिए वह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही है."

उमा भारती ने इन अटकलों के बीच भारतीय जनशक्ति से इस्तीफा दिया है कि वह फिर से बीजेपी में लौट सकती हैं. खासकर बीजेपी के नए अध्यक्ष नितिन गडकरी कुछ लोकप्रिय नेताओं को दोबारा पार्टी में शामिल करना चाहते हैं. सोमवार को उमा भारती एक कार्यक्रम में गडकरी और कुछ अन्य आरएसएस नेताओं से भी मिलीं.

बीजेपी प्रवक्ता तरुण विजय का कहना है, "हमें सिर्फ यह जानकारी मिली है कि उमाजी ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हम इस बारे में बीजेपी अध्यक्ष की कही इस बात से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते कि पार्टी के दरवाजे सब के लिए खुले हैं."

उधर सूत्रों का कहना है कि उमा भारती एलके आडवाणी और राजनाथ सिंह से मिल चुकी हैं. इसके अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली से भी उनकी बात हुई है. जब उमा भारती को बीजेपी से निकाला गया, तो जेटली ही मध्य प्रदेश के प्रभारी थे.

उधर बीजेपी के कुछ आला सूत्रों का कहना है कि उमा भारती की वापसी तुरंत तो नहीं होगी, लेकिन देर सवेर उन्हें पार्टी में लिया जा सकता है. एक सूत्र ने कहा, "उनकी तुनकमिजाजी को देखते हुए, हम कुछ भी करने से पहले खूब विचार करेंगे. जो भी कुछ होगा, धीरे धीरे होगा. पहले उनसे अनौपचारिक रूप से पार्टी का काम करने को कहा जाएगा. इसके बाद बात आगे बढ़ेगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़