1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल का विस्तार अच्छा: गिलक्रिस्ट

२३ मार्च २०१०

डेक्कन चार्जर्स के स्किपर एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि आईपीएल टुर्नामेंट का विस्तार अच्छी बात है और इससे अच्छे खिलाड़ी उभरेंगे. उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के पीछे पैसा क़तई नहीं जुनून है.

https://p.dw.com/p/MYxo
तस्वीर: AP

जीत के बाद डेक्कन चार्जस के एडम गिलक्रिस्ट का कहना का आईपीएल का विस्तार अच्छी बात है. "यह बहुत अच्छा है कि इंडियन प्रिमीयर लीग में बढ़ोतरी हो रही है. इससे अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे." हालांकि गिलक्रिस्ट ने इस बात से इनकार किया कि आईपीएल मैचों में विस्तार के पीछे पैसा बहुत बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट का जुनून आईपीएल के विस्तार का कारण है न कि पैसा. हमने घरेलू मैदान पर दोनों मैच जीते हैं. उन्होंने कहा कि दो लगातार जीत हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी.

लेकिन डेल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान दिनेश कार्थिक ने हालांकि स्वीकार किया कि वे टी20 मैंचों के दबाव में हैं.यह तीसरा मैच था जो डेयरडेविल्स ने डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ खोया है.

हाल ही में अगले साल से टी20 लीग आईपीएल का हिस्सा बनने वाली दो नई टीमों का एलान हुआ. इनमें पुणे की टीम को सहारा ने खरीदा है तो कोच्चि की टीम का मालिक रॉन्देवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड लिमिटेड नाम का अंजाना सा ग्रुप बना है.

आईपीएल के कर्ताधर्ता ललित मोदी ने बताया कि सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्रुप ने तीन शहरों अहमदाबाद, नागपुर और पुणे के लिए 37 करोड़ डॉलर की समान बोली लगाई. मोदी के मुताबिक़, "उन्होंने सभी तीन शहरों के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई और फिर उनसे एक शहर चुनने को कहा गया. इस तरह पुणे उनकी टीम का घरेलू मैदान होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे