1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुरली कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को विदा-800 विकेट पूरे करने का सपना

३ मार्च २०१०

श्रीलंका के धुरंधर गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन वेस्ट इंडीज़ के दौरे के बाद अक्तूबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मुरली का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

https://p.dw.com/p/MIJS
तस्वीर: AP

स्पिनर मुरली ने पहले ही घोषणा की है कि वो 2011 के क्रिकेट विश्व कप के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 37 साल के ऑफ़ स्पिनर को बस आठ विकेटों की ज़रूरत है, उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हो जाएंगे.

मैं सिर्फ़ एक या दो और टेस्ट मैच खेलूंगा.बस. इसके बाद में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाउंगा. वेस्ट इंडीज़ के साथ टेस्ट मैच आख़िरी होगा जो मैं खेलूंगा. मुरलीधरन ने कहा.

भविष्य में मैं विश्व कप तक वनडे खेलूंगा. अगर मैं विश्व कप तक फ़िट और अच्छे फ़ॉर्म में रहा तो तब तक खेलूंगा लेकिन उसके बाद नहीं.

मुरली चाहते हैं कि वह अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट का रिकॉर्ड पूरा कर लें. मुरलीधरन फ़िलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं.

उन्होंने पुष्टि की कि वह आईपीएल थ्री में हिस्सा लेंगे. हालांकि भारत में सुरक्षा को लेकर विदेशी टीमों में चिंता है. मुरली ने अपने साथियों से भी भारत में खेलने का अनुरोध किया है.

सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी जाएंगे.अगर आप नहीं जाते हैं तो यह अच्छा नहीं होगा क्योंकि प्रायद्वीप पर फिर कोई क्रिकेट नहीं होगा.यह एक मुश्किल सवाल है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे