1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत रत्न पर नहीं, क्रिकेट पर नज़रः सचिन

३ मार्च २०१०

सचिन तेंदुलकर किसी भी भारतीय की तरह भारत रत्न पाने की ख़्वाहिश रखते हैं लेकिन फ़िलहाल वह अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहते हैं. तेंदुलकर को डॉन ब्रैडमैन या किसी अन्य खिलाड़ी से अपनी तुलना असहज लगती है.

https://p.dw.com/p/MI5W
भारत रत्न जब मिलेगा, मिलेगातस्वीर: UNI

ग्वालियर वनडे में 200 रन की अविस्मरणीय पारी खेलने के बाद अजीत वाडेकर, कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि तेंदुलकर इसके हक़दार हैं. भारत रत्न के लिए उठती आवाज़ पर तेंदुलकर ने कहा, "यह दुर्लभ सम्मान है और जिसको भी यह सम्मान मिला है वो सिर्फ़ मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का नायक है. ऐसी लिस्ट में भला कौन शामिल नहीं होना चाहेगा."

Indien Cricket Sachin Tendulkar
वो क्या पारी थीतस्वीर: AP

हालांकि तेंदुलकर ने यह भी कहा कि फ़िलहाल वह अपना ध्यान सिर्फ़ क्रिकेट पर ही केंद्रित करना चाहते हैं. उनके मुताबिक़ अगर उन्हें भारत रत्न मिलना है तो एक दिन मिल ही जाएगा. 20 साल से ज़्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे तेंदुलकर के बारे में अब कुछ पूर्व खिलाड़ी तो यहां तक कह रहे हैं कि वह डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर खिलाड़ी हैं लेकिन तेंदुलकर ऐसी किसी भी तुलना से दूर ही रहना चाहते हैं.

"मैंने तुलनाओं में कभी यक़ीन नहीं किया. मैदान से बाहर भी मैं हर व्यक्ति का आदर करता हूं और यह बात सिर्फ़ सर डॉन ब्रैडमैन पर ही लागू नहीं होती. मैं अपने देश के लिए ख़ुश हूं और मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी मिलती है जब मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और मेरी टीम जीत जाती है." ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी जिसके सहारे भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 153 रन से धो दिया था.

200 रन की पारी को तेंदुलकर एक निजी उपलब्धि नहीं बल्कि भारत का राष्ट्रीय गौरव मानते हैं. तेंदुलकर के मुताबिक़ जब उन्होंने पारी की शुरुआत की तो उन्हें नहीं पता था कि वह दोहरा शतक बना लेंगे. "मैं कहना चाहता हूं कि यह एक भारतीय का रिकॉर्ड है और मुझे और ख़ुशी मिलेगी कि अगर यह हमेशा ऐसे ही रहे."
क्रिकेट से इतर तेंदुलकर अन्य खेलों में भी रुचि रखते हैं. हॉकी वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए तेंदुलकर ने भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. "हर भारतीय की ओर से मैं कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं. प्रदर्शन ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन हमारा आपके लिए समर्थन हमेशा रहेगा."

तेंदुलकर अब 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उनके मुताबिक़ वह जानते हैं कि पूरा देश जीत के लिए प्रार्थना कर रहा होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ एस गौड़

संपादन: ए जमाल