1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटिश मीडिया ने कहा सचिन सर्वोत्तम बल्लेबाज़

२५ फ़रवरी २०१०

ब्रिटिश मीडिया ने एक दिवसीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के डबल ब्लास्ट के अद्भुत कारनामे की सराहना की है और लिटल मास्टर को अब तक का सर्वोत्तम बेट्समैन बताया है.

https://p.dw.com/p/MAX3
तस्वीर: AP

बीबीसी स्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, तेंडुलकर ने ग्वालियर में अपनी डबल सेंचुरी के साथ अपनी शानदार क्षमता दिखाई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी पारी, करियर का 46 वां एकदिवसीय शतक, कलाई की कलात्मकता वाले स्ट्रोक, ट्रेडमार्क बाउंडरी शॉट्स और सबसे बढ़कर टिकने की क्षमता द्वारा प्रभावित रही जबकि वे पूरी पारी में बैंटिंग करते रहे.

दैनिक टाइम्स ने सचिन तेंडुलकर के दोहरे शतक के बाद इस पर अटकलें शुरू कर दी हैं क्या सचिन तेंडुलकर इस साल शतकों का शतक लगा पाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है, यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का महान वर्ष साबित हो सकता है.

सचिन तेंडुलकर ने अब तक 93 शतक लगाए हैं. 47 टेस्ट मैचों में और 46 एक दिवसीय मैचों में. इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि दूसरे सर्वोत्तम क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैं जिनके 25 शतक कम हैं. टाइम्स का कहना है, "36 की उम्र और इतना अच्छा फॉर्म, वे साल के अंत तक शतकों का सैकड़ा छू सकते हैं."

डेली मेल ने ग्वालियर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तेंडुलकर की पारी को "सनसनीखेज़" की संज्ञा दी है. दैनिक ने सुर्खी लगाई, "सनसनीखेज़ सचिन ने एक दिवसीय पारी का रिकॉर्ड तोड़ा और भारत के लिए अब तक का पहला दुहरा शतक."

गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सचिन तेंडुलकर की तूफ़ानी पारी ने इस धारणा पर गहरी चोट की है कि उनका फॉर्म ह्रास पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: राम यादव