1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सात दशक बाद नंबर वन टीम इंडिया

६ दिसम्बर २००९

श्रीलंका को एक पारी और 24 रनों से हराकर भारत ने टेस्ट श्रृंखला जीत ली है और साथ ही टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/KrFI
ज़हीर ने भी दिखाए जौहरतस्वीर: AP

मैच के अंतिम दिन श्रीलंका की टीम के सामने भारत की निश्चित जीत में बाधा बनने और उसे कुछ और देर तक टालने की संभावना थी, लेकिन श्रीलंकाई टेलएंडर्स यह कारनामा नहीं दिखा पाए. दिन की तीसरी ही गेंद पर कप्तान कुमार संगकारा को ज़हीर ख़ान ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लपकवा दिया. संगकारा ने 137 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद भारत को दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतारने की श्रीलंका की उम्मीदें समाप्त हो गई.

ज़हीर की घातक गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका के खिलाड़ी लुढ़क गए. ज़हीर ख़ान ने करियर में आठवीं बार पारी में पांच विकेट लिए. इस बार उन्होंने 72 रन देकर श्रीलंका के पांच विकेट चटकाए. सुबह श्रीलंका की टीम ने छह विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसके बांकी बचे चार खिलाड़ी अगले 40 मिनटों में 35 रन जोड़कर आउट हो गए और श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 309 रनों पर सिमट गई.

भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 726 रन पर घोषित की थी और उसे श्रीलंका पर 333 रन की विशाल बढ़त मिल गई थी. श्रीलंका की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और भारत 1 पारी तथा 24 रन से जीत गया. ज़हीर ने पांच विकेट लिए तो ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 80 बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 84 रन देकर दो-दो विकेट लिए. एस श्रीसंथ को एक विकेट मिला.

इस जीत के साथ आईसीसी रैंकिंग में भारत के 124 अंक हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर शीर्ष पर चला गया है. दक्षिण अफ़्रीका के 122 अंक हैं. भारत ने श्रीलंका के टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीत ली है. अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था, लेकिन कानपुर में दूसरा टेस्ट भी भारत ने 1 पारी 144 रन से जीता था.

रिपोर्ट: एजेसियां/महेश झा