1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास रचने के क़रीब टीम इंडिया

६ दिसम्बर २००९

मुंबई में आज श्रीलंका के चार विकेट गिराते ही टीम इंडिया 101वीं टेस्ट विजय हासिल कर लेगी और अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार रैंकिंग की चोटी पर विराजमान हो जाएगी. श्रीलंका को पारी की हार टालने के लिए अब भी 59 रन बनाने हैं.

https://p.dw.com/p/Kr9Z
तस्वीर: AP

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज भारतीय टीम ज़ोरदार पंच के इरादे से खेल रही है. ड्रेसिंग रूम और बीसीसीआई के दफ़्तर में जश्न की पूरी तैयारियां हैं, इंतज़ार है तो बस चार विकेटों का, जिन्हें दिन भर के खेल में झटकना कोई मुश्किल काम नहीं हैं. टीम के कोच गैरी कर्स्टन कहते हैं, ''हमें पूरी उम्मीद हैं आज हम खेल ख़त्म कर देंगे.''

धोनी ब्रिगेड ने पिछले दो साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है. टीम के बढ़िया प्रदर्शन का सिलसिला अक्टूबर 2008 से ही जारी है. यही वजह है कि स्थिरता से बढ़िया प्रदर्शन कर रही टीम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नंबर-1 की कुर्सी मिलने जा रही है. इससे उत्साहित गुरु गैरी कहते हैं, '' हम 18 महीने से इस लम्हे का इंतजा़र कर रहे थे. हम साबित करना चाहते थे कि हमारी टीम दुनिया की बेहतरीन टीम है, लिहाज़ा यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.''

इसी साल न्यूजी़लैंड को उसी के मैदानों पर 1-0 से पीटने के बाद यह लगातार दूसरा मौक़ा हो सकता है जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ जीतेगी. मौजूदा सीरीज़ पर यूं तो भारत का कब्ज़ा हो ही चुका है. और टीम इंडिया एक बार फिर श्रीलंका को अपनी धरती से बैरंग वापस भेजेगी और 2008 में उसके हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर देगी. लेकिन टीम इंडिया की नज़रें तो रैंकिंग में टॉप पर आने पर हैं.

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है लेकिन मुंबई के मैच को देखकर यह बात अटपटी लगती है. भारतीय टीम की जीत 99.99 फीसदी तय है और मौसम भी साफ़ है. खेल के दूसरे दिन ही यह बात भी लगभग तय हो चुकी थी कि आख़िर में आज मैन ऑफ द मैच 293 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग को ही मिलेगा. इंतज़ार है तो बस जश्न, जीत और औपचारिक एलान का.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी