1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग ने ठोंके 250 रन, श्रीलंकाई बढ़त ध्वस्त

३ दिसम्बर २००९

मुंबई में सहवाग ने श्रीलंका को लाचार किया. ट्वेंटी-20 स्टाइल में खेल रहे वीरू ने छठा दोहरा शतक जमाया. 168 गेंदों पर ठोंके 202 रन. क्रीज़ पर उनके साथ राहुल द्रविड़. श्रीलंका की बढ़त ख़त्म, टीम इंडिया की लीड शुरू.

https://p.dw.com/p/KpQg
तिहरे शतक की ओरतस्वीर: AP

मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई पारी को 393 रन पर समेटने के साथ ही क्रीज़ पर सहवाग और मुरली विजय के कदम पड़े. शुरुआत में संभलते हुए खेलकर वीरू ने लय पाई और फिर तो धुनाई शुरू कर दी. पहले 13 चौक्कों और तीन छक्कों की मदद से शतक ज़ड़ा. और शतक पूरा करते ही वीरू ने रनों की रफ़्तार और बढ़ा दी.

शतक से डबल सेंचुरी तक पहुंचने के लिए वीरू ने सिर्फ 67 गेंदों का इस्तेमाल किया. 27 चौक्के और छह छक्कों के साथ उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया. उनके आगे श्रीलंका के किसी गेंदबाज़ की नहीं चली. मुरली, कुलशेकरा और मैथ्यूज़ की सबसे ज़्यादा धुनाई हुई.

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत करने सहवाग के साथ अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुरली विजय आए. विजय ने भी संभलते हुए बल्लेबाज़ी की. वह 87 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 221 रन जोड़े. इस तरह टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मज़बूत हुई.

पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर द्रविड़ उतरे पर दूसरे छोर पर सहवाग ने रनों की रफ़्तार और बढ़ा दी. शतक के बाद उन्होंने अगले 50 रन तो सिर्फ 29 गेंदों पर ठोंक दिए. फिलहाल सहवाग 21 चौंक्कों और छह छक्कों की मदद से 166 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 440 के पार पहुंचा. श्रीलंकाई टीम की बढ़त ख़त्म हो गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी