1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या हुआ था उस रात भोपाल में

३ दिसम्बर २००९

25 साल पहले 2 और 3 दिसम्बर की रात. दिन भर की थकान के बाद भोपाल शहर सोया हुआ है. आधी रात के बाद शहर से 5 किलोमीटर दूर अमेरिका की यूनियन कार्बाइड कंपनी के प्लांट का स्टोरेज टैंक दबाव को नहीं झेल पाता और फट जाता है.

https://p.dw.com/p/KpIr
हर जगह लाशें बिखरी थींतस्वीर: AP

प्लांट से ज़हरीली गैस का रिसाव शुरू होता है. मिथाइल आइसोसायनाएट गैस फ़ैक्ट्री से होते हुए 9 लाख की आबादी वाले भोपाल शहर पर अपना कहर बरपाना शुरू करती है. सैकडों लोग तो सीधे नींद के आगोश से मौत के आगोश में समा जाते हैं. लोग हड़बड़ा कर नींद से उठते हैं तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस होने लगती है.

Ruinen der Pestzidfabrik in Bhopal
यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री से हुआ रिसावतस्वीर: Pia Chandavarkar

पूरे शहर में हड़कंप मच जाता है लोग सुरक्षित स्थान और साफ़ हवा की तलाश में भागने लगते हैं. लेकिन ज़हरीली गैस के फैलने की रफ़्तार ज़्यादा तेज़ साबित होती है. इंसान ही नहीं बल्कि परिंदे और जानवर भी काल का ग्रास बन जाते हैं.

सुबह होने पर इस हादसे की भीषणता का एहसास होता है जब कई स्थानों पर लोगों की लाशें बिखरी नज़र आती हैं. शहर के मुर्दाघर भर जाते हैं पर लाशों की संख्या बढ़ती चली जाती है. भोपाल के अस्पताल भी इतने बड़े पैमाने पर हुए इस हादसे से निपटने को तैयार नहीं दिखते.

गैस के रिसाव के कुछ ही घंटों के भीतर 3,500 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद के हफ़्तों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 15 हज़ार से ज़्यादा हो गया. हालांकि कई ग़ैर सरकारी संगठन इस त्रासदी में मारे गए लोगों की संख्या 25 हज़ार से ज़्यादा बताते हैं. भोपाल गैस त्रासदी को अब तक की सबसे बुरी औद्योगिक दुर्घटनाओं में माना जाता है.

माना जाता है कि 5 लाख से ज़्यादा लोगों पर इस हादसे के स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव पड़े और हादसे के सालों बाद पैदा हुए बच्चे कई बीमारियों से ग्रस्त नज़र आते हैं. यूनियन कार्बाइड प्लांट से 30 से 40 टन के बीच ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था.

भोपाल गैस त्रासदी से सबसे ज़्यादा प्रभावित ग़रीब परिवारों के लोग थे जो झुग्गियों में रहते थे. इस हादसे में ज़िंदा बचे लोग तो उस रात को शायद कभी नहीं भूल पाएंगे लेकिन हादसे के बाद पैदा हुई पीढ़ी भी उस रात को याद कर सिहर उठती है.

रिपोर्ट: एस गौड़

संपादन: ए कुमार