1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली से संपर्क, पाकिस्तानी रिटायर्ड मेजर गिरफ़्तार

२५ नवम्बर २००९

मुंबई आतंकी हमलों के साल पूरे होने से ठीक पहले पाकिस्तानी सेना ने एक रिटायर्ड मेजर को एफ़बीआई की हिरासत में बंद डेविड हेडली और राना के साथ संदिग्ध संपर्कों के कारण गिरफ़्तार कर लिया है.

https://p.dw.com/p/Kg4K
रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालयतस्वीर: dpa

पाकिस्तानी सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि दो साल पहले रिटायर हुए मेजर को हिरासत में लिया गया है और खुफ़िया एजेंसियों के एजेंट उससे पूछताछ कर रहे हैं. अब्बास ने कहा कि उसे इसलिए गिरफ़्तार किया गया है कि वह हेडली और राना के साथ 'संपर्क' में था.

अब्बास ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि पांच सेनाधिकारियों को हिरासत में लिया गया है जिनमें दो सेवारत कर्नल और एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के शामिल होने की बात कही गई है. उन्होंने इस ख़बर को उन लोगों द्वारा गढी हुई ख़बर बताया जो पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं.

मुंबई हमले के सिलसिले में गिरफ़्तार रिटायर्ड मेजर का नाम नहीं बताया गया है. उसे गैरिसन शहर रावलपिंडी में गिरफ़्तार किया गया जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है. उसे एफ़बीआई द्वारा जुटाई गई इस जानकारी के बाद गिरफ़्तार किया कि वह पाकिस्तानी मूल के शिकागो निवासी 49 वर्षीय हेडली और 48 वर्षीय राना के साथ ईमेल और टेलिफ़ोन संपर्क में था.

एफ़बीआई के अनुसार हेडली और राना लश्करे तैयबा और कट्टरपंथी कमांडर इल्यास कश्मीरी के संपर्क में थे. कोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार हेडली एक अज्ञात व्यक्ति ए से मिलने पाकिस्तान गया था और वहां से वे दोनों इल्यास कश्मीरी से मिलने अफ़ग़ानिस्तान के सीमाई इलाक़े में गए थे. हेडली के 3 अक्तूबर को पाकिस्तान जाते हुए शिकागो में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार