1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदी बोले ओबामा, कहा आपका स्वागत है

२५ नवम्बर २००९

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले सरकारी रात्रिभोज में हिंदी और हिंदुस्तान की धूम दिखाई दी. जहां भारतीय प्रधानमंत्री का उन्होंने हिंदी में स्वागत किया, वहीं खाने बहुत से शाकाहारी व्यजंन थे.

https://p.dw.com/p/KeiU
ओबामा पर हिंदी का जादूतस्वीर: AP

व्हाइट हाउस के साउथ हॉल में लगे बड़े से टैंट में मनमोहन सिंह और उनके साथ 300 से ज़्यादा दूसरे मेहमानों को कुछ भारतीय व्यंजन भी परोसे गए. हिंदी में यह कहकर तो ओबामा ने सब का दिल जीत लिया, "आपका स्वागत है."

इनमें से कुछ व्यंजन मिशेल ओबामा के किचन गार्डन से ली गई चीज़ों से बने थे. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ इस दावत की तैयारी के लिए ख़ुद मिशेल ओबामा व्हाइट हाउस के शेफ़ों से साथ जुटी थीं ताकि बेहतरीन अमेरिकी खानों के साथ भारतीय स्वाद भी दावत में दिखे.

मेहमानों में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन के साथ कई बड़े उद्योगपतियों के अलावा जाने माने संगीत कार ए आर रहमान भी शामिल थे. भारतीय मूल के अदाकार और अब व्हाइट हाउज़ में सलाहकार का काम कर रहे कैल पेन, वॉशिंगटन पोस्ट के राजीव चंद्रशेखरम और सीएनएन समाचार चैनल के संजय गुप्ता भी मेहमानों की सूची में रहे. इनके अलावा अमेरिकी प्रेस और हॉलीवुड के कुछ अहम लोग जैसे की निर्देशक स्टीवेन स्पीलबर्ग को भी आमंत्रित किया गया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए आयोजित किया गया यह ख़ास भोज अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के पद संभालने के बाद इस स्तर का सबसे बड़ा भोज था. मेहमानों के लिए सफ़ेद चादरों वाले मेज़ लगाए गए जिन्हें भारत के राष्ट्रीय पक्षी, मोर को दर्शा रहे बैंगनी फ़ूलों से सजाया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न