1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को दो बड़े झटके, द्रविड़ भी आउट

२५ नवम्बर २००९

कानपुर टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बाद राहुल द्रविड़ ने भी शतक जड़ा. लेकिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद द्रविड़ भी पैवेलियन लौटे. जल्द गिरे दो विकेटों से टीम इंडिया दवाब में. क्रीज़ पर अब लक्ष्मण और युवराज.

https://p.dw.com/p/Kebz
द्रविड़ ने भी शतक जमायातस्वीर: AP

पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''हम सकारात्मक मानसिकता के साथ खेल रहे हैं. पहले ही दिन हमने तेज़ रन रेट के साथ अच्छा स्कोर बनाया है. बुधवार को हमारी कोशिश स्कोर को 700-800 के पार ले जाने की होगी. फिर हम श्रीलंका को दवाब में लाकर 20 विकेट चटकाने की कोशिश करेंगे.''

मेज़बान टीम के पास पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने का सुनहरा मौक़ा है. लेकिन बुधवार सुबह डेढ़ घंटे के भीतर ही टीम इंडिया को दो करारे झटके लगे. 40 रन बनाते ही सचिन पैवेलियन लौट गए और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे द्रविड़ भी 144 के स्कोर पर रन आउट हो गए. फिलहाल क्रीज़ पर युवराज और लक्ष्मण हैं.

Virender Sehwag
सहवाग ने बनाए 131 रनतस्वीर: AP

पिच रिपोर्ट के मुताबिक पहले दो दिन के खेल के दौरान ग्रीन पार्क का विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया है. तीसरे दिन से गेंद स्पिन होने लगेगी. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया पूरे दिन बल्लेबाज़ी करती है तो जीत की संभावनाएं बहुत बढ़ जाएंगी और हार का ख़तरा तो क़रीब क़रीब टल ही जाएगा.

इससे पहले मंगलवार को सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को शानदार आतिशी शुरुआत दी. दोनों ने तो टेस्ट को वनडे जैसा बना दिया और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. पहले विकेट के लिए मात्र 42 ओवर में 233 रन जोड़े. सहवाग ने 131 और गंभीर ने 167 रन मारे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन