1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने अहमदाबाद टेस्ट करा ही लिया ड्रॉ

२० नवम्बर २००९

गौतम गंभीर के 114 रन और सचिन तेंदुलकर की नॉट आउट सेंचुरी की बदौलत भारत श्रीलंका के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 412 रन बनाकर 334 रन की खाई को आसानी से पाट लिया.

https://p.dw.com/p/KbwW
सचिन के तीस हज़ार रन पूरेतस्वीर: AP

शुक्रवार का दिन सचिन के लिए बेहद ख़ास रहा. खेल के पांचवें दिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में तीस हज़ार रन का आंकड़ा पार कर लिया. लंच के बाद जब उन्होंने अपना पैंतीसवां रन लिया, तो इस मील के पत्थर को छूआ. इसके बाद सचिन ने अपनी 43वीं टेस्ट सेंचुरी भी जड़ी. उन्होंने गौतम गंभीर के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की तो वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर भारत के स्कोर बोर्ड पर 137 रन जोड़े. लक्ष्मण 51 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

बैटिंग पिच

खेल के अंतिम दिन बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर श्रीलंका के गेंदबाज़ संघर्ष करते दिखाई दिए. पांच दिन में अहमदाबाद की इस पिच पर 21 विकेटों के नुक़सान पर 1,598 रन बने. वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 38 ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले पाए और इस दौरान उन्होंने 124 रन दिए. वहीं रंगाना हेराथ ने 40 ओवरों में दो विकेट लेकर 97 रन दिए.

शुक्रवार को जब सचिन ने अपनी पारी ख़त्म की तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12,877 रन हो चुके थे जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने पिछले दिनों ही 17,188 रन पूरे किए हैं. उधर गंभीर ने भी शुक्रवार को अपनी सातवीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. इस साल टेस्ट मैचों में लगातार यह उनकी तीसरी सेंचुरी है. इससे पहले वह न्यूज़ीलैंड दौरे के तहत नेपियर में 137 रन और वेलिंग्टन में 167 रन जड़ चुके हैं.

श्रीलंका का भारी स्कोर

भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी में 426 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका ने सात विकेट के नुक़सान पर 760 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारतीय सरज़मीन पर उसका अब तक का सबसे ज़्यादा स्कोर है. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 412 बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही. तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मंगलवार से कानपुर में खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 2 दिसंबर से मुंबई में होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा