1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर पर बरसे बाल ठाकरे

१६ नवम्बर २००९

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र 'सामना' में सचिन तेंदुलकर की जमकर आलोचना की है और उन्हें राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है. तेंदुलकर ने हाल ही में कहा था कि मराठी से पहले वह एक भारतीय हैं.

https://p.dw.com/p/KXlE
क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करें सचिनतस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने वाले तेंदुलकर को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन बाल ठाकरे की ओर से उन्हें आलोचना के स्वर सुनने को मिले हैं. सामना अख़बार में बाल ठाकरे ने सचिन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि जो उन्होंने क्रिकेट में कमाया है उसे राजनीति करके नहीं खोना चाहिए.

Indischer Cricketspieler Sachin Tendulkar
सचिन पर सवालतस्वीर: AP

13 नवंबर को तेंदुलकर ने कहा था कि वह एक भारतीय पहले हैं और मराठी बाद में. ऐसा लग रहा है कि बाल ठाकरे को सचिन के उदगार पसंद नहीं आए और इसीलिए ठाकरे ने उन्हें क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे डाली है. ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर तेंदुलकर ने मराठी मानुस की भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो सचिन को मराठियों के ग़ुस्से को झेलना पड़ेगा.

ठाकरे का मानना है कि तेंदुलकर की टिप्पणी ग़ैरज़रूरी थी और उन्हें क्रिकेट की पिच पर ही रहना चाहिए. महाराष्ट्र में हाल के दिनों में मराठियों को लुभाने की कोशिश राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिव सेना पूरे प्रयास कर रही हैं और अपने को मराठी मानुस को सबसे बड़ा हितैषी होने का दावा कर रही हैं. सचिन तेंदुलकर की आलोचना इसी कड़ी का हिस्सा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल