1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएसआई दफ़्तर के बाहर धमाका, 16 मरे

१३ नवम्बर २००९

पेशावर में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के दफ़्तर के पास ज़ोरदार धमाका हुआ है. धमाके में कम से कम से 16 लोगों की मौत हो गई है और 35 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/KVhr
पेशावर में फिर धमाकातस्वीर: AP

धमाका सुबह के वक्त पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रांतीय मुख्यालय के बाहर हुआ. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी कार को आईएसआई ऑफिस के ठीक बाहर उड़ा दिया.

पुलिस का कहना है कि 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 से ज़्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 15 घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौक़े पर मौजूद एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि, जोरदार धमाके के बाद तीन मंज़िला सरकारी इमारत बुरी तरह तबाह हो गई है. घटनास्थल पर हर तरफ़ मलबा ही मलबा बिखरा हुआ है. आईएसआई के ऑफिस के अलावा सड़क के दूसरी ओर खड़ी इमारतों को भी ख़ासा नुकसान पहुंचा है.

पाकिस्तानी सेना इन दिनों दक्षिणी वज़ीरिस्तान में तालिबानी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई कर रही है. इसी की वजह से तालिबानी चरमपंथियों के हमलों में भी तेज़ी आई है. पेशावर में ही बीते एक महीने के भीतर ये चौथा बड़ा हमला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: महेश झा