1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई पीएम का सचिन को सलाम

१२ नवम्बर २००९

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड्ड ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 17,000 रन पूरे करने पर बधाई दी है और अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से खेल को लेकर सचिन के उत्साह को सलाम भी किया.

https://p.dw.com/p/KVJ7
सचिन को सलामतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से 'लिटिल मास्टर' सचिन तेंदुलकर को हमारा सलाम!

ये शब्द हैं भारत के दौरे पर आए ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री केविन रड्ड के. भारत में तो सचिन का बोलबाला है ही लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने जब दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ के पुल बांधने शुरू किए तो यह स्पष्ट हो गया कि क्रिकेट प्रेमी चाहे दुनिया के किसी भी कोने से क्यों न हो, किसी भी मूल के क्यों न हों, सचिन उनके दिल में बसते हैं.

रड्ड ने सचिन को एक दिवसीय क्रिकेट में 17,000 हज़ार रन पूरे करने पर हार्दिक बधाई भी दी. सचिन ने हाल ही में हुई एक दिवसीय मैच श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही यह लक्ष्य प्राप्त किया है. और उन्हें बेहद अफ़सोस हुआ कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेला जाने वाला मैच ख़राब मौसम के चलते नहीं खेला जा सका.

रड्ड एक उत्कट क्रिकेट प्रेमी रहे हैं. और उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को यह बता कर चौंका दिया कि वह ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की तरफ से भारतीय दूतावास के खिलाफ पेइचिंग में हुए क्रिकेट मैच में खेल चुके हैं.

रड्ड ने माना कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाली सबसे मज़बूत कड़ी क्रिकेट है. और इस खेल के प्रति प्यार यहां के लोगों के दिल और दिमाग में बसता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों का क्रिकेट के प्रति लगाव बहुत पुराना है. ऑस्ट्रेलिया के बारहवें प्रधानमंत्री रॉबर्ट मेंज़ीस भी एक क्रिकेट प्रेमी थे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री एडमुंड बार्टन तो 1879 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अंपायर की भूमिका भी निभा चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य