1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभी परदेस नहीं जाएगी नैनोः टाटा

१२ नवम्बर २००९

टाटा मोटर्स ने कहा है कि दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो को निर्यात करने की अभी कोई योजना नहीं है. अभी कंपनी भारत की घरेलू ज़रूरत को पूरा करने पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है.

https://p.dw.com/p/KUf8
तस्वीर: AP

टाटा ग्रुप डायरेक्टर जमशेद जे इरानी ने कहा, "हमारे पास बहुत से ऑर्डर पड़े हैं. हमें नहीं लगता कि हम जल्द ही इतनी सारी कारें बना सकते हैं." अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में ईरानी ने कहा, "हम संभावनाओं को तलाश रहे हैं, लेकिन नैनो को विदेश में ले जाने का अभी हमारा कोई इरादा नहीं है. हमें लगता है कि हमारा घरेलू बाज़ार ही बहुत बड़ा है. अगर आप हमारी जनसंख्या को देखें तो हम 1.3 अरब हैं और अभी एक प्रतिशत से भी कम लोगों के पास कार है. फिर भी हमारे यहां 30 करोड़ की आबादी वाला मध्य वर्ग है जो धीरे धीरे टू व्हीलर से फ़ोर व्हीलर की तरफ़ बढ़ेगा."

ईरानी का मानना है कि कार उद्योग के क़दमों को रोकने वाली इकलौती बाधा सड़कें है. उनके मुताबिक, "हमें और सड़कें बनानी होंगी." ईरानी कहते हैं कि उनका मुख्य ध्यान अभी घरेलू बाज़ार पर ही केंद्रित है और उन्हें उम्मीद है कि कुछ लोग अपनी दूसरी या तीसरी कार के तौर पर नैनो ख़रीदेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़