1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम पर मेरा कोई काबू नहीं: यूनुस खान

१२ नवम्बर २००९

पाकिस्तानी टीम में बगावत की बीन खुलकर बजी. क्रिकेट बोर्ड से आराम के नाम पर छुट्टी लेने वाले यूनुस खान ने कहा कि टीम के कई खिलाड़ी उनकी बात हीं सुनते हैं. यूनुस के मुताबिक ऐसी टीम की कप्तानी करने का क्या फायदा.

https://p.dw.com/p/KUIh
न्यूज़ीलैंड नहीं जाएंगे यूनुसतस्वीर: AP

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भीतर सुलगते मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. कप्तानी से हटाए गए यूनुस ख़ान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से शिकायत करते हुए कहा है कि टीम के कई खिलाड़ी उनकी बात ही नहीं सुनते हैं, ऐसे में कप्तानी करने का क्या फायदा. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए यूनुस ने कहा, "मैंने पीसीबी अध्यक्ष को बताया कि ये टीम मेरे काबू में नहीं है. अगर कप्तान की खिलाड़ियों पर चले ही न तो नेतृत्व करने का क्या फायदा?''

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, कप्तान यूनुस और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी आपसी मतभेदों की ख़बरों को मनगढ़ंत बताते रहे हैं. लेकिन अब यूनुस के बयान से इस बात की पुष्टि हो गई है कि टीम में बगावत का सितार बड़े ज़ोर से बज रहा है. हालांकि पीसीबी और यूनुस अब भी मीडिया को कोई ख़राब संदेश नहीं देना चाहते हैं इसीलिए यूनुस कहते हैं, ''पिछले तीन चार महीने मेरे लिए मैदान के बाहर भी बड़े थकान भरे रहे हैं ऐसे में मैंने आराम करने के लिए कुछ समय मांगा है.''

Cricketspieler Mohammad Yousuf
टेस्ट सीरीज़ में युसूफ करेंगे कप्तानीतस्वीर: AP

इसके बाद पीसीबी ने उनकी जगह तीन टेस्ट मैचों वाले न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए मोहम्मद यूसुफ़ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने का एलान किया.

यूनुस के इन बयानों से पहले बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एजाज़ बट ने भी ठंडे अंदाज़ में बताया कि, "यूनुस ने आराम मांगा है इसलिए हमने तीन टेस्ट मैचों के दौरे के लिए यूसुफ़ को कप्तान बनाया है. इसका न्यूज़ीलैंड से मिली हार से कोई लेना देना नहीं है." पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 2-1 से हार चुका है.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में ख़बरें आईं कि यूनुस को अपने खिलाड़ियों में विश्वास नहीं रहा है, वे कप्तान को बदलवाना चाहते हैं. पाकिस्तानी टीम सोमवार को दुबई से न्यूज़ीलैंड के लिए उड़ान भरेगी और वहां उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.

पीसीबी का अब भी कहना है कि उसे यूनुस के आराम मांगने पर कोई एतराज़ नहीं है. बट कहते हैं, "हमने यूनुस को 2011 के वर्ल्ड कप तक के लिए कप्तान बनाया है. यह उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर भी निर्भर करेगा. लेकिन जब वह आराम करना चाहते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई उथल पुथल है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा