1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में शुरू होगा हिंदू धर्म पर कोर्स

९ नवम्बर २००९

अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में नए कोर्स को मंज़ूरी मिली है जिसमें छात्रों को हिंदू धर्म के उभार पर पढ़ाया जाएगा. इस पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म का औपनिवेशिक काल से वर्तमान काल के सफ़र के बारे में छात्रों को बताया जाएगा.

https://p.dw.com/p/KRDi
तस्वीर: AP

इस कोर्स का नाम ''मॉडर्न हिंदुइज़्म'' होगा और इसे ग्रीनकासल में डीपाओ यूनिवर्सिटी में मंज़ूरी मिली है. इंडियाना स्थित एक लिबरल आर्ट्स कॉलेज में इस कोर्स की पढ़ाई होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों में हिंदू धर्म के आधुनिक स्वरूप की समझ विकसित करना है. साथ ही इसमें दक्षिण एशिया की संस्कृति, सामाजिक परिस्थितियों, राजनीति और आर्थिक स्थिति का भी समावेश होगा.

धार्मिक अध्ययन कर चुकी छात्रा मेलिसा ज़िमरमैन के मुताबिक़ धर्म की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए यह पाठ्यक्रम एक स्वाभाविक पसंद होगा. ज़िमरमैन का कहना है, "निश्चित रूप से यह एक उपयोगी कोर्स है. जब इस्लाम और ईसाई धर्म की पढ़ाई हो सकती है तो हिंदू धर्म के बारे में अध्ययन क्यों नहीं होना चाहिए."

धर्म की पढ़ाई के लाभ बताते हुए ज़िमरमैन ने कहा, "ऐसे पाठ्यक्रमों से दुनिया भर में विभिन्न धर्मों के बारे में एक नज़रिया विकसित करने में मदद मिलती है. आम तौर पर लोग ऐसा नहीं कर पाते. जो लोग कहते हैं उस पर सीधे विश्वास करने के बजाय हम यह सीखने में कामयाब होते हैं कि क्या कहा जा रहा है और ऐसा क्यों कहा जा रहा है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार