1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए जीन की खोज, चावल का पौधा नहीं डूबेगा

१ नवम्बर २००९

तेज़ बरसात की वजह से चावल के पौधे पानी में बिलकुल डूब जाते हैं. अब जापानी वैज्ञानिकों ने ऐसे जीनों का पता लगाया है जिनके ज़रिए चावल के पौधे का विकास इस तेज़ी से बढ़ाया जा सकता है कि वह पानी में डूबे ही नहीं.

https://p.dw.com/p/KKRc
धान रोपते किसानतस्वीर: dpa

भारत में चावल उगाने वाले किसान जहां बरसात के लिए तरसते हैं, वहीं उससे बहुत डरते भी हैं. उनके मन में कई सवाल होते हैं, क्या बरसात ठीक वक्त पर आएगी, ज़्यादा तेज़ और लंबी तो नहीं होगी, कितनी बार फसल बरसात की वजह से खराब हो जाती है और हज़ारों किसानों के लिए भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और दूसरे एशियाई देशों में भी गुज़ारा करना मुश्किल हो जाता है.

Landwirtschaft in Nordkorea
दवा का छिड़कावतस्वीर: dpa - Report

तेज़ बारिश से बचाव

अक्सर यह देखा गया है कि तेज़ बरसात की वजह से चावल के पौधे पानी में बिलकुल डूब जाते हैं. सिर्फ गहरे पानी में उगने वाले चावल को बरसात से कोई समस्या नहीं होती. और अब जापानी वैज्ञानिकों ने ऐसे जीनों का पता लगाया है जिनके ज़रिए चावल के पौधे का विकास इस तेज़ी से बढ़ाया जा सकता है कि वह पानी में डूबे ही नहीं.

खेतों मे बढ़ता हुआ जलस्तर चावल के पौधों को पहले तो अच्छा लगता है. सबसे ज़रूरी है कि पौधे के उपरी हिस्से हवा के संपर्क में बने रहें. लेकिन मानसूनी इलाकों में बरसात और बाढ की वजह से चावल के खेतों में पानी इतना ज़्यादा भर सकता है कि धान के पौधे बिल्कुल ढूब जायें. इससे वे सड़ने लगते हैं और मर भी जाते हैं.

ऊंची धान

चावल की सिर्फ एक ही प्रजाति को इससे कोई समस्या नहीं होती. पानी के साथ साथ उसके तने वाले डंठल भी बढ़ते जाते हैं, यह कहना है नागोया विश्वविद्यालय के मोतोयुकी अशिकारी का.

गहरे पानी में उगने वाले चावल के पौधे, पानी की गहराई से ऊपर बने रहने के लिए, एक मीटर तक बढ़ सकते हैं. वे हवा के संपर्क में बने रहने के लिए ऐसा करते है. वे अंदर से खोखले होते हैं, लेकिन उसके ज़रिए पौधा पानी की सतह से उपर पहुंच सकता है और ऑक्सीजन पा सकता है. यह कुछ ऐसा ही है कि जब आप गोताख़ोरी कर रहे होते हैं, तो पानी से ऊपर निकली एक नली से सांस लेते हैं.

Arbeiter im Reisfeld Bangladesch
तस्वीर: Wikipedia

धान की पढ़ाई

बरसात के समय ऐसे चावल के तने 25 सेंटीमीटर प्रतिदिन की एक अनोखी गति से बढ़ सकते हैं. अशिकारी और उनकी टीम ने इस प्रक्रिया को समझने के लिए इस चावल के जीनों से यह समझने की कोशिश की कि चावल बरसात के वक्त अपने विकास को किस तरह नियंत्रित करता है.अध्ययनों से अब तक जितना पता चला है वह यह है कि एक गैसीय विकास-हॉर्मोन एथीलिन इसके लिए जिम्मेदार हैं, जैसाकि नीदरलैंड में उएतरेश्त विश्वविद्यालय के रेंस वोएसेनेक बताते हैं:

जब पौधा पूरी तरह पानी में ढूब जाता है तब यह गैस ठीक तरह से मुक्त नहीं हो पाती. यू कहें कि वह पौधे में ही कैद हो जाती है. यानी पौधे में एथिलिन की मत्रा बढ़ने लगती है. यह पौधे के लिए संकेत है कि वह पानी में ढूब रहा है और उसे कुछ करना है.

जीन की तहें

जापानी विशेषज्ञों ने पता लगाने की कोशिश की कौन से जीन इस स्थिति में सक्रिय होते हैं. उन्होने ऐसे जीन पाए जिनको वे गोताख़ोरी में इस्तेमाल होने वाली नली के अनुरूप स्नोर्कल जीन कहते हैं. ये जीन तभी सक्रिय होते हैं जब पौधे के तने में एथिलिन की मत्रा बढ़ने लगती है. वे पौधे के विकास को तेज़ करने वाले दूसरे तत्वों का उत्पादन शुरू कर देते हैं. मोतोयुकी अशिकारी कहते हैं:

Vietnam Flut Taifun
बाढ़ में डूबी धान की खेतीतस्वीर: AP

हमने क्रॉमोसोम 1,3 और 12 पर यह तथाकथित नलिका जीन पाए. उन्हें यदि सामान्य चावल के पौधों में भी मिलाया जा सके, तो बरसात के वक्त सामान्य चावल के पौधे भी वही करेंगे जो गहरे पानी में उगने वाला चावल करता है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम चावल की हर प्रजाती को गहरे पानी में उगने वाले चावल की प्रजाती बना सकते हैं.

फ़सल कम

यानी इन जीनों की मदद से चावल की उस फसल को बचाया जा सकता है जो पानी की अधिकता के प्रति बहुत संवेदनशील है. जहां अक्सर बाढ आती है वहां के किसानों की इस बडी समस्या का समाधान हो सकता है. एक और समस्या भी दूर हो सकती हैः गहरे पानी में उगने वाला चावल बहुत ही कम फसल देता है, प्रति हेक्टेयर सिर्फ एक टन जो उपजाऊ क़िस्मों की तुलना में सिर्फ 20 फीसदी के बराबर है. नीदरलैंड के विशेषज्ञ रेंस वोएसेनेक बहुत ही आशावादी हैं:

विकास के लिए ज़िम्मेदार इन जीनों के बारे में पता चल जाने के बाद अब हम चावल की अलग अलग प्रजातियों के बीच प्रकृतिक संवर्धन के ज़रिए, यानी वर्णसंकर के ज़रिए भी इन जीनों को उनके पौधे में डाल सकते हैं. इसके लिए किसी जीन तकनीक ज़रूरत ही नहीं हैं.

जापान के विशेषज्ञों ने यह काम शुरू कर भी दिया है. उनके अध्ययनों से एक बार फिर पता चलता है कि पौधों के संवर्धन के लिए उन के जीनों में असामान्य गुणों की तालाश कितनी ज़रूरी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/प्रिया एसेलबोर्न

संपादन: राम यादव