1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तालिबान को पैसा दे रहा है भारत: पाकिस्तान

२६ अक्टूबर २००९

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि भारत अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर बसे चरमपंथी संगठन तालिबान को वित्तीय सहायता दे रहा है और पाकिस्तान में आतंरिक अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है.

https://p.dw.com/p/KFTR
फिर भारत पर आरोपतस्वीर: Abdul Sabooh

मलिक ने कहा कि "उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि भारत भी उन तत्वों में शामिल हैं जो पाकिस्तान में अस्थिरता और अशांति पैदा करने के लिए तालिबान को सहायता दे रहे हैं."

तालिबान को कौन सहायता दे रहा है इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी गृहमंत्री मलिक ने एक टीवी न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू दे रहे थे.

क्या भारत भी इसमें शामिल है इसके जवाब में मलिक का कहना था कि "निश्चित ही. मुझे इस बात का पूरा यकीन है, और इसमें कोई शंका ही नहीं है. मैंने इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है."

उन्होंने कहा, "अगर भारत के गृहमंत्री या कोई और इस मुद्दे पर मेरा सामना करना चाहते हों तो मुझे उनसे बात करने में ख़ुशी होगी क्योंकि मैं जानता हूं मैं क्या कह रहा हूं."

पिछले ही सप्ताह रहमान मलिक ने दावा किया था कि उनके पास इस मामले में ठोस सबूत है कि भारत बलूचिस्तान में अस्थिरता फैला रहा है. इस बात की जानकारी भारत के मंत्रियों को या प्रतिनिधियों से साझा की जा सकती है. बिना सबूतों का ज़िक्र किए रहमान मलिक कहते हैं, "मैं भारत के गृहमंत्री या किसी और मंत्री को आमंत्रित करता हूं और बलूचिस्तान में अस्थिरता फैलाने में भारत के हाथ होने के सबूत उनके सामने रखूंगा. मैं दुनिया को इस बात का सबूत दे सकता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह