1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़्रांस और मिस्र के दौरे पर मनमोहन

१२ जुलाई २००९

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार से फ़्रांस और मिस्र की यात्रा पर हैं. मनमोहन मिस्र के शर्म अल शेख में गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी से भी मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/Im2m
मुस्काते मनमोहनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पांच दिन की इस अहम यात्रा के पहले चरण में फ़्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे, जहां मंगलवार को फ़्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस के मौक़े पर वह मुख्य अतिथि हैं. मनमोहन ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं. इस दौरान उनकी मुलाक़ात फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी से होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में बताया कि दोनों नेता सामरिक भागीदारी बढ़ाने के मुद्दों पर बात करेंगे. पेरिस के बाद मनमोहन 15वें गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने मिस्र के शहर शर्म-अल शेख़ पहुंचेंगे.

भारत का मानना है कि आर्थिक मंदी से त्रस्त वैश्विक माहौल के बीच इस सम्मेलन की अपनी अहमियत है. नई विश्व व्यवस्था के दौर में 118 विकासशील देशों के गुट निरपेक्ष समूह की प्रासंगिकता के सवाल पर भारत का कहना है कि इसकी ज़रूरत बनी हुई है. सम्मेलन में मंदी के अलावा आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी. इस लिहाज़ से मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री गिलानी से 16 जुलाई को होने वाली मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है. मुंबई हमलों की साज़िश रचने वालों को सज़ा दिलाने और पाकिस्तान की ज़मीन से आतंकवादियों को मिल रही मदद रोकने के बारे में मनमोहन गिलानी से आमने सामने बात करेंगे.

मनमोहन सिंह एक महीने पहले रूस में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से मिल चुके हैं और उन्हें साफ़ कर चुके हैं कि वह भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी ज़मीन पर आतंक को पनपने न दें. गुट निरपेक्ष सम्मेलन में मनमोहन के साथ विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन और विदेश सचिव शिव शंकर मेनन भी होंगे.

सम्मेलन के समांतर पहली बार गुट निरपेक्ष देशों की प्रथम महिला नागरिकों की बैठक भी होगी जिसमें क्राइसिस मैनेजमैंट में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर इसमें हिस्सा लेंगी.

रिपोर्ट- पीटीआई/एस जोशी

संपादन- ए कुमार