1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेबर जीते जर्मन ग्रां प्री

१२ जुलाई २००९

ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन ड्राइवर और रेड बुल टीम के खिलाड़ी मार्क वेबर अपने करियर की पहली रेस जीत गए हैं. जर्मन ग्रां प्री में उन्होने रेड बुल टीम के ही जर्मन खिलाड़ी सैबेस्टियान फैटल को 9 सेकंड से पछाड़ा.

https://p.dw.com/p/Ily7
रेड बुल के दो दिग्गज, फैटल और वेबर शंघाई ग्रां प्री में. उसमें फैटल नंबर एक थे और वेबर नंबर दो.तस्वीर: AP

रेड बुल टीम के फॉर्मूला वन ड्राइवर मार्क वेबर ने न्युरबुरग्रिंग में हुई जर्मन ग्रां प्री को शानदार तरीके से जीता. रेड बुल टीम के ही जर्मनी के सैबेस्टियान फैटल दूसरे नंबर पर रहे.

शनिवार को हुई आखिरी क्वालीफ़ांइग रेस में वेबर ने पोल पोज़ीशन हासिल की थी. और इसका उन्होंने रविवार को भरपूर फ़ायदा उठाया. हालांकि रेस की शुरूआत में उनकी टीम और चाहने वालों की सांसें अटक गयीं थीं जब उन पर ब्राउन जीपी टीम के ब्राज़ीली ड्राइवर बारीचेल्लो से ग़लत तरीके से आगे निकलने में पेनल्टी कर दी गयी. वेबर ने बारीचेल्लो की कार साइड से ठोक दी थी.

वेबर आठ साल से फार्मूला वन की रेस में हैं और ये उनकी 131 वीं रेस थी. अपनी पहली जीत पर वेबर मारे ख़ुशी के अवाक ही थे.

उधर फेरारी की टीम के लिए राहत की बात ये रही कि उसके खिलाड़ी फेलिप मासा तीसरे नंबर पर रहे. इस सीज़न की अब तक की रेसों में पहली बार फेरारी पहले तीन में आने में सफल हो पायी है. चौथे नबर पर रहे विलियम्स के निको रोज़बर्ग और ब्रिटेन के तेज़ तर्रार ड्राइवर जेनसन बटन को पांचवे नंबर से संतोष करना पड़ा.

फॉर्मूला वन सर्किट के ताज़ा सीज़न में यूं अब तक ब्रिटेन के बटन आगे चल रहे हैं. उनके कुल 68 अंक हुए हैं. जर्मनी के फैटल 47 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं और रविवार की जीत के बाद वेबर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. 45.5 अंकों के साथ. उनसे ज़रा ही पीछे हैं बारीचेल्लो, 44 अंक लेकर.जर्मन ग्रां प्री में उन्हें छठा स्थान मिला.

बहरहला वेबर की जीत से फॉर्मूला वन की विश्व चैंपियनशिप में मुक़ाबला अभी खुला हुआ है और कहना मुश्किल है कि आखिर ताज किसके माथे सजेगा.


रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- ए कुमार