1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में मेट्रो पुल गिरा, पांच की मौत

१२ जुलाई २००९

दिल्ली मेट्रो रेल के लिए बन रहा एक पुल गिर गया है, जिससे पांच लोगों के मौत हो गई है. हादसा सुबह क़रीब पांच बजे हुआ, जिसमें 13 लोग अब भी घायल हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

https://p.dw.com/p/Iln5
पहले भी हो चुका है हादसातस्वीर: picture-alliance/ dpa

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने रेडियो डॉयचे वेले को फ़ोन पर बताया कि जमरूदपुर में लेडी श्रीराम कॉलेज के पास मेट्रो रेल के लिए पुल बन रहा था और वहां लगभग 25 मज़दूर काम कर रहे थे. अचानक पुल का एक हिस्सा गिर पड़ा और कुछ मज़दूर उसके नीचे दब गए. प्रवक्ता ने बताया दो खंभों के बीच में पुल बनाने वाली मशीन सीमेंट के बोल्डरों के साथ एक तरफ़ गिर गई.

U-Bahnzug wird auf dem Flughafen Leipzig/Halle verladen
ज़ोर शोर से चलता मेट्रो का कामतस्वीर: picture alliance/dpa

बाद में दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने पत्रकारों को बताया कि मारे गए पांच लोगों में तीन, उन घायल पंद्रह लोगों में से हैं जिन्हें एम्स ले जाए गया था, जबकि दो की मौत मलबे में दबने से हुई. उन्हें अभी तक नहीं निकाला जा सका है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफ़रा तफ़री का माहौल छा गया और घायलों को शहर के एम्स अस्पताल में पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घायल मज़दूरों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद मलबे में कई मज़दूर दब गए थे और बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका. इसके लिए फ़ायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई.

दिल्ली मेट्रो ने इस हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है और कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेट्रो रेल के पुलों से जुड़ा यह कोई पहला हादसा नहीं है. पिछले साल भी लक्ष्मी नगर में ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

दिल्ली में मेट्रो रेल की शुरुआत साल 2002 में हुई और बाद में इसे पूरी दिल्ली में फैलाया गया. अगले साल दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों से पहले दिल्ली मेट्रो को कई प्रोजेक्ट पूरे करने हैं और ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पर आरोप लग रहा है कि वह आपाधापी में काम पूरा करने की कोशिश कर रहा है.

रिपोर्टः ओंकार सिंह जनौटी

संपादनः ए जमाल