1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री: पोल पोज़ीशन वेबर को

११ जुलाई २००९

फार्मूला वन कार रेस में ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर के लिए शनिवार का दिन ख़ास था. जर्मन ग्रां प्री में उन्होंने फा़इनल क्वालीफ़ाइंग रेस की पहली पोल पोज़ीशन हासिल की. उनके करियर की ये पहली बड़ी कामयाबी है.

https://p.dw.com/p/IlgS
जर्मन ग्रां प्रीतस्वीर: AP

फ़ाइनल रेस रविवार को होगी.

रेड बुल टीम से जुड़े मार्क वेबर अपनी इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. वेबर ने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ते हुए एक मिनट और बत्तीस दशमलव दो तीन सेकंड में रेस पूरी की. दूसरे नंबर पर रहे ब्राजील के बारीचेल्लो.

इस सीज़न के ग्रां प्री मुकाबलों में अभी तक आगे चल रहे ब्रिटेन के जेनसन बटन तीसरे नंबर पर आए. जबकि जर्मनी के सैबेस्टियन फैटल को चौथे नंबर से संतोष करना पडा. मौजूदा विश्व चैंपियन ब्रिटेन के हैमिल्टन को पांचवां स्थान मिला.

पोल हासिल करने के बाद वेबर ने कहा कि ये दिन उनके लिए बहुत ख़ास है. मैं पहले भी पोल के काफ़ी नज़दीक आता रहा हूं लेकिन आज की बात ही निराली थी.

वेबर ने कहा कि अब उनका ध्यान सिर्फ़ फाइनल रेस पर है. पोल पोज़ीशन जीतने के बाद वे चाहते हैं कि अपना पहला ग्रां प्री मुक़ाबला भी जीत लें.

वेबर की जीत फार्मूला वन सर्किट में इसलिए भी अहमियत रखती है क्योंकि वे पिछले साल लगी ज़बर्दस्त चोट के बाद इस साल के सीज़न में जगह बनाने में सफल रहे. वो साइक्लिंग भी करते हैं और पिछले साल कैंसर के मरीज़ों की आर्थिक सहायता के लिए वो एक साइकिल अभियान में शामिल हुए थे जब एक कार से उनकी टक्कर हो गयी थी.

वेबर फार्मूला वन ड्राइवरों की यूनियन, ग्रां प्री ड्राइवर्स एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं.

जर्मनी के नुरबुरग्रिंग में हुई फाइनल क्वालीफाइंग रेस के लिए जर्मन खिलाड़ी फैटल के प्रशंसक भी बड़ी संख्या में जुटे थे.

रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- ए कुमार