1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एंडेवर को छोड़ने की तीसरी कोशिश भी नाकाम

११ जुलाई २००९

महीने भर से टल रहे नासा के अंतरिक्ष यान एंडेवर को शनिवार को उड़ान भरनी थी लेकिन नासा के मुताबिक लॉंचिंग पैड के पास कुछ तकनीकी खामी की जांच की जा रही है. अब रविवार को जाएगा अंतरिक्ष में. लेकिन चिंता मौसम की भी है.

https://p.dw.com/p/IlPn
उड़ान का इंतज़ारतस्वीर: AP

अंतरिक्ष यान के ईंधन टैंक में रिसाव की गड़बड़ी के चलते महीने भर से खड़ा नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर अब रविवार को उड़ान भर सकता है. शनिवार शाम की उड़ान टालनी पड़ी.

एंडेवर को शनिवार शाम 7:39 बजे अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना होना था. हालांकि मोजेस समेत नासा के अन्य अधिकारियों का कहना था कि अगर मौसम 10 मिनट के लिए भी ठीक रहा तो एंडेवर निकल पड़ेगा. नासा ने ये भी कहा था कि अगर शनिवार ऐसा नहीं हुआ तो एंडेवर को रविवार शाम छोड़ा जाएगा.

BdT NASA Shuttle Endeavour
टीम भी है तैयारतस्वीर: AP

एंडेवर के ज़रिए अंतरिक्ष वैज्ञानिको को स्पेस स्टेशन में जाकर प्रयोगशाला बनाने का काम पूरा करना है. प्रयोगशाला का आखिरी हिस्सा जापान ने तैयार किया है और अब इसे ही अतंरिक्ष स्टेशन से जोड़ा जाना है.

अगर नासा का यह अभियान सफल होता है तो अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह पहला मौका होगा जब एक साथ 13 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन में काम करेंगे. एंडेवर के ज़रिए सात अंतरिक्ष यात्रियों को 16 दिन के मिशन पर जाना है.

इससे पहले एंडेवर को जून में छोड़ा जाना था लेकिन तब यान के हाइड्रोज़न फ्यूल टैंक में रिसाव की शिकायतें सामने आई. इन शिकायतों के चलते एंडेवर का प्रक्षेपण पहले ही दो बार टाला जा चुका है.

रिपोर्टः एपी/ ओ सिंह

संपादनः ए जमाल