1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत को पाकिस्तान से ज़्यादा ख़तरा चीन से'

Shiv Prasad Joshi२४ मई २००९

भारत को पाकिस्तान के मुक़ाबले ज़्यादा ख़तरा चीन से है. ये कहना है भारत के वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ़ मार्शल फाली होमी मेजर का. उनके मुताबिक भारत चीन की लड़ाई की क्षमताओं के बारे मे बहुत कम जानता है.

https://p.dw.com/p/HwEB
चीन से ज़्यादा ख़तरातस्वीर: AP

चीन की सेना की संख्या पाकिस्तान से तीन गुना है. लेकिन एयर चीफ मार्शल के मुताबिक सिर्फ संख्या से उसकी कार्यप्रणाली और उसकी क्षमता का अंदाजा़ नहीं लगाया जा सकता.

रविवार को एक अख़बार में प्रकाशित इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चीन से ख़तरा इसलिए बड़ा है क्योंकि भारत उसकी युद्ध क्षमताओं के बारे में बहुत कम जानता है.

होमी मेजर का कहना है कि चीन की वास्तविक क्षमताओं के बारे में, लड़ाई के हुनर के बारे में और उसकी सेना कितनी पेशेवर है, इस बारे में हम बहुत कम जानते हैं. चीन निश्चित रूप से ज़्यादा बड़ा ख़तरा है.

भारत और चीन के बीच 1962 में सीमा विवाद पर एक युद्ध छिड़ा था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अपनी ज़मीन पर क़ब्ज़े का आरोप लगाया. दोनों देशों के बीच युद्ध की समाप्ति के बाद तनाव के हालात बने, बाद के दिनों में एक शांति और पारदर्शिता बनाए रखने की एक संधि भी हुई.

सीमा विवाद का राजनातिक हल निकालने का भरोसा एक दूसरे को दिलाया गया. राजनैतिक रूप से एक दूसरे से खिंचे हुए दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध सहज रहे हैं. इधर हाल में अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से पर चीनी दावे के बाद भारतीय राजनय मे एक हलचल फिर शुरू हुई है. 


रिपोर्ट- रायटर्स, एस जोशी

संपादन- आभा मोंढे