1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में चार हिंदू डॉक्टरों की हत्या

८ नवम्बर २०११

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में बंदूकधारियों ने चार हिंदू डॉक्टरों की हत्या कर दी है जिसके बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में दहशत है. यह घटना सोमवार को प्रांतीय राजधानी कराची से 400 किलोमीटर दूर चक कस्बे में हुई.

https://p.dw.com/p/136h4
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू भेदभाव के शिकार हैंतस्वीर: Fotolia/freenah

प्रांतीय असेंबली के पूर्व सदस्य और पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक डॉक्टर रमेश कुमार ने पुष्टि की है कि डॉक्टर अशोक, डॉक्टर नरेश, डॉक्टर अजीत और डॉक्टर सत्य पॉल की हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी है. वारदात के वक्त ये डॉक्टर अपने क्लीनिक पर काम कर रहे थे.

डॉक्टर कुमार ने पीटीआई को बताया, "यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह हमारे समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की घटना हुई है. चिंता वाली बात तो यह है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों का साथ देती हैं."

पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चल रहा है. डॉ. कुमार कहते हैं, "चक में हिंदू की 50,000 की बड़ी आबादी है, तो वहां ऐसी घटना का होना गलत है. सरकार को इसका नोटिस लेना चाहिए और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए."

Flash-Galerie Indien Lichtfest Diwali
देश की कुल 17.5 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की संख्या दो प्रतिशत से भी कम हैतस्वीर: dapd

निशाने पर अल्पसंख्यक

कुमार के मुताबिक इस झगड़े की शुरुआत उस वक्त हुई जब हिंदू लड़के एक नाचने वाली मुस्लिम लड़की को अपने इलाके में ले आए. "जिस घर में लड़की नाच रही थी, पुलिस ने वहां छापा मारा और चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया." उन्होंने कहा कि ईद की छुट्टियों के बाद इस मामले को शांति पूर्ण तरीके से सुझलाने के लिए स्थानीय बुजुर्गों की पंचायत में ले जाया जाना था लेकिन उससे पहले ही ये हत्याएं हो गईं.

डॉक्टरों की हत्या की निंदा करते हुए पाकिस्तान हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी और सेना प्रमुख अश्फाक कयानी से अपील की है कि सिंध के अलग अलग हिस्सों में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोका जाए. पाकिस्तान की 17.5 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की संख्या दो प्रतिशत से भी कम है. पाकिस्तान की 95 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. वहां हिंदुओं के अलावा अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ हमले और भेदभाव की खबरें अकसर आती रहती हैं.

रिपोर्टः पीटीआई, एएफपी/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें