1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर इंडिया पर तेल संकट, चार उड़ानें रद्द

२७ मई २०११

अरबों रुपये के घाटे और आए दिन हड़तालों की वजह से बदनाम भारत की सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया अब नई मुश्किल में है. तेल कंपनियों ने एयर इंडिया की तेल सप्लाई बंद कर दी है. कंपनियां अपना बकाया पैसा मांग रही हैं.

https://p.dw.com/p/11P82
Eine Boeing 747-400 Jumbo Jet der Air India im Landeanflug auf den Frankfurter Flughafen. Aufgenommen im Jahr 2006. Foto: Hady Khandani
तस्वीर: picture alliance/dpa

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को कुछ एयरपोर्टों पर एयर इंडिया को तेल देने से इनकार कर दिया. इसके चलते एयर इंडिया की चार फ्लाइट्स रद्द हो गईं. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोच्चि में दो, तिरुअंतनपुरम और कोयीकोड़े में एक एक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.

एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा, "कोच्चि से शारजाह की एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट और बैंगलोर की एक घरेलू फ्लाइट रद्द हुई. लेकिन हम तिरुअंनतपुरम से रियाद की फ्लाइट जारी रखने में सफल हुए. 400 यात्रियों के साथ यह फ्लाइट कोच्चि होते हुए गई है."

Air India's Boeing 777-200 LR aircraft, right, and Airbus A-321, left, are parked during a function held to commemorate the commencement of operations of the Boeing 777-200 LR at the Chattrapati Shivaji International airport in Mumbai, India, Monday, July 30, 2007. State-owned Air India will launch its first non-stop commercial flight between Mumbai and New York by using the brand new Boeing 777-200 LR beginning Aug. 1. (AP Photo/Gautam Singh)
तस्वीर: AP

बचाव की मुद्रा में कंपनी

मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया के अधिकारी बचाव की मुद्रा में हैं. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, "करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. भुगतान नकद लो और दो की शक्ल में किया जा रहा था. लेकिन अब इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं. हमें उम्मीद है कि मामला जल्दी सुलझ जाएगा."

भारत की सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया बीते एक दशक से बुरी गत में है. एयर इंडिया के सामने भारत में ही कई निजी एयर लाइन कंपनियां पनपीं और अब ज्यादातर बढ़िया कारोबार कर रही हैं. लेकिन महाराजा के नाम से मशहूर एयर इंडिया आज भी न जाने कौन से जमाने में उड़ान भर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें